अधिकतर लोग अपने घरों में तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। इन्हीं में से एक लोकप्रिय पौधा स्नेक प्लांट है। वैसे तो स्नेक प्लांट को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती, लेकिन कई बार सर्दियों के मौसम में इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। ठंड, कम धूप और गलत देखभाल इसके प्रमुख कारण हो सकते हैं।
अगर आप भी अपने घर में स्नेक प्लांट लगाए हुए हैं और सर्दियों में इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम इसकी देखभाल के कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं। इससे पौधा सर्दियों में भी हरा-भरा बना रहेगा।
पानी देने में बरतें खास सावधानी
सर्दियों के मौसम में स्नेक प्लांट को बहुत कम पानी की जरूरत होती है। अधिक पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं। इसलिए पानी डालते समय सावधानी बरतना जरूरी है। पौधे में पानी तभी डालें, जब मिट्टी ऊपर से पूरी तरह सूख जाए। सामान्य तौर पर स्नेक प्लांट में 10-15 दिन में एक बार पानी देना पर्याप्त होता है।
समय-समय पर गमले को धूप में रखें
वैसे तो स्नेक प्लांट एक इनडोर पौधा है, जो कम रोशनी में भी हरा-भरा रह सकता है। हालांकि, समय-समय पर इसे धूप में रखना भी जरूरी होता है। इससे पत्तियां पीली नहीं पड़तीं और पौधा स्वस्थ बना रहता है।
पौधे को ठंडी हवा से बचाएं
सर्दियों में ठंडी हवा सीधे पौधे को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए जब भी भीषण सर्दी पड़े, पौधे को बाहर न रखें। आप इसे कमरे के अंदर रख सकते हैं। स्नेक प्लांट को ऐसी जगह रखें, जहां तापमान सामान्य रहे। बहुत ज्यादा ठंड से इसकी ग्रोथ रुक सकती है।
