हिंदू धर्म में सावन के महीने को सबसे पावन माना जाता है। यह पावन महीना जहां एक तरफ भक्ति और हरियाली से भरा होता है, वहीं दूसरी ओर फैशन और स्टाइल के लिहाज से भी खास होता है। इस मौसम में कई बार बारिश के कारण उमस भी होने लगती है। ऐसे में हल्के और आरामदायक कपड़े पहनना ज्यादा बेहतर रहता है। आप इस मौसम में स्लीवलेस कुर्ती पहन सकती हैं, जो ट्रेंडी लुक के साथ-साथ गर्मी और उमस में भी आरामदायक रहती है।
वहीं, आज के समय मार्केट में प्रिंटेड, फ्लोरल, एंब्रॉयडरी वर्क वाली या सिंपल कॉटन फैब्रिक की स्लीवलेस कुर्तियां उपलब्ध हैं, जिन्हें आप जींस, पलाजो या स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप इन्हें ऑफिस, कॉलेज या कैजुअल आउटिंग में भी पहन सकती हैं। हम आपके लिए यहां कुछ स्लीवलेस कुर्तियों के डिज़ाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

अगर आप ट्रेंडी और सिंपल स्लीवलेस कुर्ती की तलाश में हैं, तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं। यह सावन के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है। हल्के और ठंडे रंग इन कुर्तियों को और भी आकर्षक बनाते हैं।

इस तस्वीर में दो आकर्षक स्लीवलेस कुर्ती दिखाई दे रहा है। एक में मस्टर्ड येलो रंग की कुर्ती है जो सिंपल और एलिगेंट लुक देती है, वहीं दूसरी में मरून ब्राउन टोन की कुर्ती है जो ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न स्टाइल में है।

सावन के लिए परफेक्ट स्लीवलेस कुर्ती को आप यहां से डिजाइन देखकर सिलवा सकती हैं। रॉयल ब्लू रंग की कुर्ती और हरे रंग की कुर्ती, ट्रेडिशनल प्रिंट कुर्ती आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं।

किसी भी खास इवेंट के लिए बेस्ट हैं ये फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट, क्लासी लुक के लिए जरूर करें ट्राई
