आज के समय में धूल-मिट्टी, प्रदूषण और बदलती लाइफस्टाइल के कारण अधिकतर लोगों के चेहरे से निखार धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। गलत खान-पान, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स और अधिक तनाव का असर सीधा चेहरे की त्वचा पर दिखाई देने लगता है।
ऐसे में कई बार चेहरा बेजान, काला और थका हुआ नजर आने लगता है। वहीं, त्वचा पर फिर से निखार लाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का उपयोग करते हैं। ऐसे में अगर आपकी भी त्वचा डल और काली हो गई है, तो आचार्य कौशिक महाराज ने एक बेहद आसान और असरदार नुस्खा शेयर किया है। इसके उपयोग से चेहरे पर नेचुरल निखार आता है।
क्या कहते हैं आचार्य कौशिक महाराज?
दरअसल, आचार्य कौशिक महाराज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते हैं कि हल्दी, दूध और नेचुरल चीजों से तैयार उबटन त्वचा के लिए अमृत जैसा होता है। उनके मुताबिक, यह नुस्खा चेहरे को तो साफ करता ही है, साथ ही यह दाग-धब्बों, कील-मुंहासों और टैनिंग की समस्या से भी राहत देता है।
कच्चे दूध में मिलाएं ये 3 चीजें
आचार्य कौशिक महाराज के मुताबिक, नेचुरल चीजों से उबटन तैयार करने के लिए बहुत अधिक सामग्री की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए वह बताते हैं कि एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच बेसन का आटा और आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी की जरूरत होती है। आचार्य कौशिक महाराज आगे कहते हैं कि इन सभी में हल्का कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार किया जा सकता है।
लेप का उपयोग कैसे करें?
आचार्य कौशिक महाराज के मुताबिक, आप इस लेप को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। इसे लगाने के बाद करीब 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ कर लें। आप महीने में दो बार इसका उपयोग कर सकते हैं। इस लेप के इस्तेमाल से चेहरे पर जमी गंदगी आसानी से निकल जाती है और डेड स्किन भी हट जाती है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
