हर किसी कि ख्वाहिश होती है कि उनकी स्किन हमेशा बेदाग और निखरी रहे। हालांकि, बढ़ती उम्र के साथ त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है। वहीं, ऐसे में चेहरे पर झाइयां होने की समस्या सबसे आम है। झाइयों के कारण स्किन कहीं से बहुत काली तो कहीं से बहुत गोरी दिखने लगती है और त्वचा का यह असामान्य रंग स्किन की खूबसूरती को फीका करने लगता है। परेशानी की बात यह है कि एक बार होने पर जिद्दी झाइयों से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और बाजार में मिलने वाली तरह-तरह की महंगी क्रीम, लोशन इस्तेमाल करने के बाद भी इसपर कोई फर्क नहीं पड़ा है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खे बता रहे हैं, जो जिद्दी झाइयों से छुटकारा दिलाने में असरदार साबित हो सकते हैं। वहीं, कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

इससे पहले जान लेते हैं झाइयों का कारण-

बता दें कि किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर झाइयां अलग-अलग कारणों के चलते हो सकती हैं। वहीं, खासकर महिलाओं को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये सूरज के संपर्क में अधिक आने, विटामिन बी 12 की कमी के चलते, अधिक गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से, गर्भावस्था में या किसी खास तरह की एलर्जी के चलते हो सकती हैं।

छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीके

बेकिंग सोडा और नींबू

इसके लिए एक चम्मच मकई के आटे में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच हल्दी और करीब आधे नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाकर 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद करीब 15 मिनट तक इस पेस्ट को ऐसे ही लगा रहने दें। तय समय बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार इस मिश्रण को लगाने से चेहरे से दाग-धब्बे कम हो जाते हैं।

चंदन और बादाम

चेहरे को साफ और बेदाग बनाने के लिए चंदन और बादाम का फेसपैक भी आपकी मदद कर सकता है। इसे बनाने के लिए कच्चे दूध में पीसे हुए बादाम को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट में चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

दही और नींबू

2 चम्मच दही में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इस तैयार पेस्ट को करीब 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। तय समय बाद ठंडे पानी से मुंह को धो लें। हफ्ते में 2 बार ऐसा करने पर आपको कमाल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं।

टमाटर और नींबू

इन सब के अलावा टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी दाग-धब्बों को कम किया जा सकता है। इसका नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से झाइयों की समस्या से जड़ से निजात पाई जा सकती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।