हर महिला को मुलायम और साफ स्किन का वरदान नहीं मिलता है, हर महिला को साफ़ और मुलायम स्किन पाने की चाहत होती है। कई महिलाएं चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्याओं से निपटने की कोशिश कर रही हैं। कुछ वैक्सिंग करवा कर अनचाहे बाल हटा रही हैं और कुछ तेज धागे की मदद से बाल हटा रही है। यह तरीके ही अबतक ज्यादा चर्चित थे पर कुछ समय से महिलाएं शेविंग का भी तरीका अपना रही है। कई पार्लर भी महिलाओं के लिए शेविंग की फैसिलिटी ला रहे हैं। यह चर्चित तो हो रहा है पर लोग अभी भी यही मानते हैं शेव करने से पहले से ज्यादा हार्ड और काले बाल आ जाते हैं, पर ऐसा नहीं होता जितनी आपके बालों की ग्रोथ होती है उतने ही आपके बाल आते हैं। इसलिए आज हम लेकर आए हैं महिलाओं को शेव करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और शेव करने के क्या फायदे हो सकते हैं।
शेव से पहले रखें ध्यान-
– यह बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि अगर आपके चेहरे पर हल्के बाल हैं तो ही शेव करें। ज्यादा और मोटे बालों के लिए लेजर ट्रीटमेंट करवाना चाहिए।
– जिस दिशा में आपके बाल हो उसी दिशा में हमेशा शेव करें।
– हमेशा तेज रेजर का प्रयोग करें, पुराने का नहीं प्रयोग करना चाहिए।
– चेहरे के रेजर और बाकी बॉडी के पार्ट्स के लिए अलग रेजर रखना चाहिए, नही तो जलन की समस्या हो सकती है।
मोटे बाल आने की अफवाह- ज्यादातर लोगों को यह गलतफहमी है कि शेविंग करने के बाद मोटे और काले बाल आते हैं। शेविंग और रेजर इसके लिए जिम्मेदार नहीं होते है। केमिकल्स और शरीर में हार्मोनल इंबेलेंस इसके लिए जिम्मेदार होते हैं। शेविंग के बाद बाल ज्यादा और मोटे इसलिए दिखते हैं क्योंकि सभी बाल एक साथ स्किन के ऊपर आते हैं।
शेव करने के फायदे-
– ये वैक्सिंग और लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट से सस्ता और कम समय खर्च वाला तरीका है।
– किसी अचानक आ जाने वाले पार्टी या डेट के लिए जल्दी तैयार होने में आपकी मदद करता है।
– शेव करने से आपके चेहरे पर जमी डेड स्किन हट जाती है, जिससे चेहरा साफ और स्मूथ दिखेता है।
– स्मूथ स्किन मेकअप प्रोडक्ट्स को अच्छे से अब्सोर्ब करती है जिससे मेकअप लंबे समय तक टिकता है।
– रेजर छोटे से छोटे बालों तक पहुंच के उन्हें साफ करता है। वैक्सिंग और थ्रेडिंग में ये संभव नहीं हो पाता है।

