ज्यादातर लोग किसी शादी या पार्टी प्रोग्राम में खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई लोग मेकअप करते समय ऐसी गलतियां भी कर बैठते हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। जानते हैं मेकअप की ऐसी ही कुछ बारिकियों और उन गलतियों के बारे में जो आपको नहीं करनी चाहिए।
फाउंडेशन का ज्यादा इस्तेमाल- फाउंडेशन का इस्तेमाल स्किन टोन को सुधारने के लिए किया जाता है। ऐसे में फाउंडेशन का ज्यादा इस्तेमाल आपको जरूरत से ज्यादा व्हाइट कलर कॉम्पलेक्स देगा जिसमें आप अच्छे नहीं दिखेंगे।
गलत लाइटिंग- सही लाइट ऐम्बियंस न हो तो आपका मेकअप खराब भी हो सकता है। ऐसे में मेकअप करते समय ध्यान रखें कि आपके कमरे की लाइटिंग एकदम परफेक्ट हो। न बहुत ज्यादा साइट्स ऑन हो और न ही बहुत ज्यादा लाइट्स ऑन होनी चाहिए।
मौसम का ध्यान- मेकअप करने में मौसम का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। गर्मी-सर्दी, बरसात, इन मौसमों के हिसाब से ही मेकअप करना चाहिए। जिस मेकअप से आपकी स्किन को एलर्जी हो, इचिंग हो उसका इस्तेमाल न करें। वहीं गर्मियों में मेकअप को बरकरार रखने के लिए आप लाइट मेकअप करें। ज्यादा गर्मी में पसीना निकलने पर आपका मेकअप उतरता उतर सकता है।
मैट लिपस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल- मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल हमेशा ही फायदेमंद नहीं होता। इससे आपके होठ कुछ समय के बाद ड्राय भी नजर आ सकते हैं। लिप मेकअप के लिए आपकी कोशिश होनी चाहिए कि वह मॉइश्चराइजिंग हो।
अन्य टिप्स- चेहरे की सफाई के लिए कॉटन के साथ माश्चराइजर का इस्तेमाल करें। फाउंडेशन के बाद चेहरे पर पाउडर लगाना न भूलें। गर्मियों में वाटर प्रूफ मेकअप ही करें। ज्यादा मेकअप हटाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर साथ रखें। ऑयल फ्री फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें। आई मेकअप सादा ही करें। जरूरत पूरी होते ही मेकअप उतारना न भूलें।
