चेहरे पर मुहांसे आदि का हो जाना आपके चेहरे की खूबसूरती पर एक दाग की तरह है। अगर आप इससे बचने के लिए कई तरह के उपाय आजमाकर थक चुके हैं तो आज हम आपके लिए एक आसान नुस्खा लेकर आए हैं। शहद का इन पांच तरीकों से इस्तेमाल करने से जल्द ही आपको मुहांसों से छुटकारा मिल सकता है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं। जो मुहांसे पैदा करने वाले कारकों पर हमला बोलते हैं। तो चलिए जानते हैं कि मुहांसे हटाने के लिए शहद का इस्तेमाल कैसे करें।

1. शहद और हल्दी – हल्दी और शहद दोनों में एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं। ये मुंहासों को खत्म करने में मददगार होते हैं। इसके लिए शहद और हल्दी को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें । सप्ताह में दो बार ऐसा करने से मुंहासे खत्म हो जाते हैं।

2. शहद और सेब का सिरका – शहद और सेब का सिरका यानी कि एप्पल साइडर विनेजर दोनों एसिडिक नेचर के होते हैं। ये त्वचा के pH मान को संतुलित रखते हैं। साथ ही इनमें एंटी-माइक्रोबियल गुण भी पाए जाते हैं जो मुंहासों को कम करने का काम करते हैं। इसके लिए सिरका और पानी को समान मात्रा में एक कटोरी में डालकर रखें और फिर उसमें एक कॉटन बॉल डाल दें। चेहरे को हल्का सा गीला करके शहद लगाएं और 20 मिनट बाद सिरके में डूबे कॉटन बॉल की मदद से चेहरा साफ कर लें।

3. शहद और ओटमील – ओटमील चेहरे को दाग-धब्बे रहित बनाने के लिए उपयोगी होता है। इसके लिए आधा कप पके हुए ओटमील में 2 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। आधे घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

4. शहद और नींबू – शहद और नींबू के मिश्रण में एंटी-ऑक्सीडेंट होने के साथ ही विटामिन सी भी होता है। जिससे यह मुंहासों को साफ करने के साथ-साथ त्वचा को भी निखराने में मदद करता है। इसके लिए शहद और नींबू का रस मिलाकर 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और बाद में हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लें।

5.शहद और नारियल का तेल – नारियल का तेल और शहद त्वचा को एक्जिमा, सोरायसिस जैसी बीमारियों से तो बचाता ही है साथ ही मुंहासे को भी कम कर देता है। इसके लिए नारियल तेल में शहद मिलाकर इसका मिश्रण बना लें और चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें । 15 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें।