Deepika Padukone Beauty Tips, Makeup Tips in Hindi: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती की वजह से जानी जाती हैं। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी दीपिका ने बेहतरीन काम किया है। उनके चाहने वाले दुनियाभर में फैले हुए हैं। हर बॉलीवुड स्टार अपनी खूबसूरती को संजोए रखने के लिए एक खास तरह का ब्यूटी डिसिप्लिन फॉलो करता है। यह उनके लिए जरूरी भी होता है। सेलीब्रिटीज की खूबसूरती से प्रभावित होकर उनके फैन्स भी उनकी तरह दिखने की कोशिश करते हैं। दीपिका पादुकोण के फैंस भी उनकी तरह की खूबसूरती की ख्वाहिश रखते हैं। ऐसे लोगों के लिए हम आज दीपिका के ब्यूटी प्लान्स के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। इस आधार पर वे लोग भी अपनी खूबसूरती बढ़ाने का जतन कर सकते हैं।
खूब पानी पीती हैं दीपिका – बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सुंदर दिखने के लिए खूब सारा पानी पीती हैं। पानी पीने से त्वचा में निखार आता है और स्किन हाइड्रेट बनी रहती है। इसके अलावा वह मेकअप के लिए क्लीनजर, टोनर और मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं।
क्लीनजर से उतारती हैं मेकअप – एक्ट्रेस होने की वजह से दीपिका को दिनभर मेकअप में ही रहना पड़ता है लेकिन रात को सोने से पहले वह अपना चेहरा साफ करती हैं। इसके लिए वह क्लीनजिंग के साथ हाइड्रेट क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। दीपिका बहुत अधिक फेशियल नहीं करवाती लेकिन कभी-कभार वो क्लीनअप करवाती हैं।
नो शूटिंग, नो मेकअप – दीपिका जब शूटिंग पर नहीं होती हैं तो वो मेकअप भी नहीं करतीं। नहाते समस वो लूफा का इस्तेमाल करती हैं। उनका मानना है कि इससे ब्लड सर्कुलेशन सही होता है और शरीर के सभी डेड सेल्स निकल जाते हैं।
बालों में नारियल मसाज – बालों के लिए दीपिका हफ्ते में एक बार नारियल तेल से मसाज जरूर करती हैं। एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि वो बचपन से ही अपने बालों में नारियल तेल लगाती हैं। इसके अलावा वह समय-समय पर हेयर स्पा भी लेती रहती हैं।