गर्मियों में त्वचा की देखभाल कर पाना न सिर्फ महिलाओं के लिए जरूरी है बल्कि यह मर्दों के लिए भी महत्वपूर्ण है। कई बार लोग गर्मियों में अपनी त्वचा की सुंदरता बनाए रखने के लिए कई तरह की टिप्स का सहारा लेते हैं। वहीं गर्मियों में मर्दों को किस तरह से अपनी स्किन केयर करनी चाहिए जानते हैं उन महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में।
सनस्क्रीन- गर्मी में त्वचा को धूप के अटैक से बचाना बहुत जरूरी होता है और इस काम के लिए आप सनस्क्रीन लोशन्स का सहारा ले सकते हैं। इनके इस्तेमाल से सूरज की कड़ी धूप से आपकी स्किन सेफ रहेगी और उसका रंग भी निखरा रहेगा। पुरुषों को भी सनस्क्रीन की जरूरत होती है। वहीं यह ध्यान में रखना भी जरूरी है कि आप बाहर निकलने से कितनी देर पहले सनस्क्रीन लगा रहे हैं। कोशिश करें की बाहर निकलते समय आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल किए 15 मिनट से ज्यादा न हुए हों।
क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग- गर्मियों में फेशियल केयर करना भी बेहद जरूरी है। स्किन को साफ रखने में क्लिंजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग आपकी काफी मदद कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मर्दों की त्वचा महिलाओं के मुकाबले ज्यादा ऑइली होती है ऐसे में गर्मियों में स्किन की सफाई भी महत्वपूर्ण हो जाती है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अच्छे फेशियल क्लिंजर्स का इस्तेमाल करें।
आंखो के पास की स्किन की खास देखभाल जरूरी- आपकी आंखो के साथ-साथ उसके आस-पास की स्किन की देखबाल भी बेहद जरूरी है। इस हिस्से की त्वचा की स्किनकेयर काफी मुश्किल भी होती है। त्वचा के इस हिस्से में डिहाइड्रेशन होने की संभावनाएं ज्यादा बनी रहती है जिससे डार्क सर्किल्स और झुर्रियां बनने की ज्यादा संभावना होती है। ऐसे में आप इन हिस्सों में मॉइश्चराइजिंग क्रीम्स का इस्तेमाल करें। वहीं नेचुरल थेरिपीस जैसे खीरे, गुलाबजल, मुल्तानी मिट्टी आदि चीजों का इस्तेमाल भी कारगर साबित होता है।
देखें वीडियो (Source: Youtube/Howcast)

