सदियों से दादी-नानी के नुस्खे महिलाओं की खूबसूरती को निखारने का काम करते आ रहे हैं। चेहरे की चमक को निखारने के लिए पहले जमाने में महिलाएं उबटन का इस्तेमाल किया करती थीं। यह नेचुरल तरीके से सौंदर्य को बढ़ाता है। हालांकि, उबटन का इस्तेमाल करने की सलाह केवल बुजुर्ग महिलाएं ही नहीं बल्कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में भी उबटन लगाने का सुझाव दिया जाता है।

भारत में शादियों के दौरान लड़के और लड़की की त्वचा को निखारने के लिए उन्हें उबटन लगाया जाता है। यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ ही पिगमेंटेशन और दाग-धब्बे से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की आप किस तरह घर में ही उबटन बना सकते हैं।

-चंदन, बेसन और मलाई का उबटन: चंदन और बेसन चेहरे से गंदगी निकालकर उसे कोमल बनाता है। साथ ही पिंपल्स आदि की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। उबटन को बनाने के लिए दो से तीन चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच बेसन मिला लें। फिर इसमें तीन चम्मच गुलाब जल, आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच मलाई मिला लें।

इन चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे और गर्दन पर लगाएं। दो मिनट पर हल्के हाथों से त्वचा पर स्क्रब करें और बाद में चेहरे को धो लें।

-बेसन, हल्दी और गुलाब जल का उबटन: हल्दी और गुलाब जल का उबटन त्वचा से कील-मुंहासे, पिंपल्स और खुजली जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कारगर है। इसके लिए तीन चम्मच बेसन में एक चम्मच हल्दी और दो चम्मच गुलाब जल मिला लें। बाद में एक चम्मच बादाम का तेल और दो चम्मच नींबू का रस मिला लें।

इस गाढ़े पस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर स्क्रब करें। इससे आपके चेहरे से गंदगी पूरी तरह से निकल जाएगी।

-मसूर की दाल, दूध और बादाम का उबटन: इस उबटन को बनाने के लिए एक कप लाल मसूर की दाल और चार बादाम को एक कप दूध में भिगोकर रातभर के लिए रख दें। सुबह उठकर मसूर की दाल और बादाम को अच्छे से पीस लें। आप इस उबटन का इस्तेमाल नहाने की साबुन और फेस वाश के तौर पर कर सकते हैं।