आज के समय में हर महिला बेदाग और निखरी त्वचा पाना चाहती है। इसके लिए वह तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, ये केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। त्वचा संबंधी सभी तरह की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में दालों से बने फेस पैक काफी कारगर है। यूं तो दाल का इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है, लेकिन साथ ही यह आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है।
रसोई में पाई जाने वाली दालें त्वचा को अंदरूनी निखार देने के साथ ही सभी तरह के पोषण भी देती है। ऐसे में आप दालों से बनें फेस पैक को अपनी डेली रूटीन में शामिल कर सकती हैं।
-मूंग दाल: मूंग की दाल में विटामिन ए, सी समेत कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। गर्मियों के मौसम में टैनिंग की समस्या को खत्म करने में मूंग की दाल कारगर है। यह चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाने में कारगर है। ऐसे में मूंग की दाल का फेस पैक आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस तरह करें इस्तेमाल: मूंग की दाल का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले रात में इसे भिगोकर रख लें। सुबह उठकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में ठंडी दही या फिर एलोवेरा जेल मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। बाद में ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
-मसूर दाल: मसूर की दाल का पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यह त्वचा को चमकदार बनाने और टैनिंग हटाने में कारगर है। यह त्वचा को मुलायम करने के साथ ही मुंहासों को भी ठीक करने में मदद करता है।
इस तरह बनाएं स्क्रब: इसके लिए मसूर की दाल को भिगोकर रख दें। दाल को पीसकर 1/3 कप कच्चा दूध पेस्ट में मिला लें। सर्कुलर मोशन में चेहरे पर पेस्ट को लगाएं। 20 मिनट के लिए सूखने के बाद चेहरे को धो लें।
-चना दाल: चने की दाल में क्लिंजिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं। यह त्वचा को निखारने में कारगर हैं। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाकर मुंहासे ठीक करने में कारगर हैं। चने की दाल चेहरे पर मौजूद काले धब्बे और पिगमेंटेशन को दूर कर त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं।
इस तरह करें इस्तेमाल: चने की दाल को भिगोकर पीस लें। इस पेस्ट में दो चम्मच दही, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिला लें। पेस्ट को सूखने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।