निखरी और साफ त्वचा का सपना हर कोई देखता है। हालांकि, आज के समय में खराब खान पान और हवा में प्रदूषण के चलते अधिकतर लोगों को त्वचा से संबंधी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। इनमें जिद्दी ब्लैक हेड्स की समस्या सबसे आम है। धूल-मिट्टी और प्रदूषण के संपर्क में आने से अधिकतर लोगों के चेहरे के कुछ हिस्सों जैसे नाक, गाल या चिन पर ब्लैक हेड्स (कील) होने लगते हैं, जो दिखने में बेहद भद्दे लगते हैं। साथ ही इनके चलते आपकी स्किन भी बेहद रफ फील करती है।
ऐसे में अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको पार्लर जाकर अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। इससे अलग आप चाहें तो घर पर ही कुछ आसान नुस्खों को अपनाकर बेहद आसानी से इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
अंडे की लें मदद
- ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के लिए एक कोटरी में अंडे की सफेदी लें और ब्रश की मदद से इसे नाक, गाल और चिन पर लगा लें।
- इसके बाद उस हिस्से को एक टिश्यू पेपर के छोटे टुकड़े से कवर कर लें।
- अब एक बार फिर टिश्यू पेपर पर ब्रश की मदद से अंडे की सफेदी लगाएं और फिर इसे एक और टिश्यू पेपर की मदद से कवर कर लें।
- इस प्रोसेस को तीन से चार बार दोहराएं और करीब 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
- जब टिश्यू पेपर सूखकर सख्त महसूस होने लगें, तब इसे धीरे-धीरे छुटाने की कोशिश करें।
- आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर मौजूद ब्लैक हेड्स टिश्यू पेपर के साथ बेहद आसानी से बाहर आ जाएंगे। साथ ही उस हिस्से पर मौजूद डैड स्किन भी आसानी से निकल जाएगी।
बेकिंग सोडा
- एक चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को ब्रश या उंगलियों की मदद से ब्लैक हेड्स पर लगाएं।
- इसे 10-15 मिनट ऐसे ही सूखने दें और इसके बाद हल्के गीले कपड़े की मदद से उस हिस्से को साफ कर लें।
- बेकिंग सोडा एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, इस तरह ये ब्लैक हेड्स से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है।
चावल
- ब्लैक हेड्स हटाने के लिए चावल से बना स्क्रब भी आपकी मदद कर सकता है।
- इसके लिए चावल को दरदरा पीसकर पाउडर तैयार कर लें।
- अब इस पाउडर में करीब 3 छोटी चम्मच कच्चा दूध और शहद मिला लें।
- तैयार होने पर इस पेस्ट को ब्लैक हेड्स पर लगाकर 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
- तय समय बाद कॉटन या किसी कपड़े की मदद से इसे साफ कर लें।
- ये तरीका भी ब्लैक हेड्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में बेहद असरदार साबित हो सकता है।