विटामिन ई त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह स्किन पर मौजूद पिंपल्स, दाग-धब्बे हटाने के साथ ही उसे निखाता भी है। ऐसे में ज्यादातर लोग त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए विटामिन ई युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, यह प्रोडक्ट्स बेहद ही महंगे होते हैं, ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घर पर बने फेस पैक्स में बारे में बताएंगे, जिसमें विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है।
पुदीना: पुदीने का इस्तेमाल यूं तो चटनी बनाने और खाद्य पदार्थों में किया जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर पुदीना त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे रैशेज, पिंपल्स, एक्ने और पिग्मेंटेशन को दूर करने में कारगर है। इसका फेस पैक बनाने के लिए पुदीने को धोकर सुखा लें। सूख जाने बाद पुदीने का पाउडर बना लें। आप चाहें तो इसमें नीम का पाउडर भी मिला सकते हैं। पुदीना चेहरे को ठंडक पहुंचाता है।
टमाटर का फेस पैक: टमाटर में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसमें लाइकोपिन तत्व पाया जाता है। यह त्वचा को हमेशा जवान रखता है। टमाटर में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं।
टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए पांच टमाटर को काट लें, धूप में सूखाने के बाद उसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को कांच की बोतल में भरकर स्टोर कर लें। इस पैक को आप जब भी लगाएं तो उसमें दूध या फिर दही का इस्तेमाल करें।
संतरे का फेस पैक: संतरा यूं तो स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। लेकिन इसमें मौजूद एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, मिनरल्स, और एंटी-फंगल तत्व, त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं। इसका फेस पैक बनाने के लिए संतरे के छिलकों को सूखाकर बारीक पीस लें। इसके बाद थोड़े से पाउडर में आधा चम्मच हल्दी मिला लें।
जब भी आप इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं तो इसमें कच्चा दूध या फिर गुलाबजल मिला लें। इससे त्वचा में निखार आ जाता है।
सेब का सिरका: सेब के सिरके में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह ऑयल ग्लैंड्स को कंट्रोल करने के साथ ही बंद पोर्स की सफाई करता है। इससे मुंहासे, एक्ने और ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो सकती है।
इसके लिए आप दो चम्मच सेब के सिरके में एक छोटे प्याज का गूदा मिला लें। आप इसमें बेसन भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।