गर्मियों के मौसम में लोगों को त्वचा संबंधी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिंपल्स, एक्ने, दाग-धब्बों के साथ ही सनबर्न और टैनिंग की समस्या भी समर सीजन में आम हो जाती है। इन सभी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिलकलयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन केमिकल्स से बने ये प्रोडक्ट्स कभी-कभी त्वचा पर साइड इफेक्ट भी डाल देते हैं। ऐसे में आप सनबर्न, टैनिंग और ड्राई स्किन की परेशानी से निजात पाने के लिए घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सभी घरों में मिलने वाली मलाई न केवल टैनिंग और सनबर्न बल्कि यह ड्राइनेस की समस्या से भी छुटकारा दिला सकती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा पहले की तरह सॉफ्ट और ग्लोइंग बन सकती है। आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से घर पर ही मलाई का फेस पैक बना सकते हैं।
ड्राई स्किन को करे मुलायम: सॉफ्ट और मुलायम त्वचा पाने के लिए एक चम्मच मलाई में एक चम्मच शहद मिल लें। अच्छे से मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट तक सुखाने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। इस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी ड्राई स्किन मुलायम बन सकती है।
त्वचा को बनाए चमकदार: गर्मियों के मौसम में तेज धूप के कारण अक्सर त्वचा बेजान दिखने लगती है। स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए एक चम्मच मलाई में एक चम्मच बेसन मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। आप चाहे तो इस पेस्ट में एक चौथाई हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत बनती है।
सनबर्न और टैनिंग: इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच मलाई में आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। 20 मिनट तक सुखाने के बाद हल्के हाथों से पांच मिनट के लिए त्वचा की मसाज करें। बाद में सादे पानी से धो लें। इस नुस्खे को नियमित तौर पर अपनाने से टैनिंग और सनबर्न क समस्या खत्म हो सकती है। इसके अलावा आप हाथ और पैर की टैनिंग पर भी इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।