कोरोना काल में जहां संक्रमण से बचने के लिए लोग अपने घरों में कैद हैं। वहीं, कुछ महिलाएं अपनी स्किन केयर को लेकर काफी चिंतित हैं, क्योंकि, लॉकडाउन के कारण पॉर्लर नहीं खुल पा रहे हैं। इसके कारण ज्यादातर महिलाएं अपनी त्वचा की देखभाल को लेकर काफी परेशान हैं। हालांकि, लॉकडाउन में भी आप घर में ही बेहतर तरीके से अपनी त्वचा की देखभाल कर सकती हैं। यह घरेलू उपाय सुरक्षित होने के साथ ही बेहद ही कम खर्चे वाले होते हैं।
इसके लिए आप गुड़ के फेशियल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ना सिर्फ त्वचा पर मौजूद गंदगी बल्कि यह डार्क स्पॉट्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी दूर करने में कारगर है। गुड़ से बना यह फेशियल त्वचा में निखार लाकर उसे खूबसूरत बनाता है।
गुड़ से करें स्क्रब: त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए स्क्रबिंग करना सबसे उपोयगी माना गया है। इसके लिए सूखे गुड़ को मिक्सी में पीस लें। फिर एक चम्मच गुड़ के पाउडर में एक टमाटर के पल्प को मिला दें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर, अपने चेहरे और गर्दन पर इस पेस्ट को लगाएं। फिर हल्के हाथों से पांच मिनट के लिए स्क्रब करें। यह चेहरे पर जमा गंदगी को साफ करने के साथ ही डेड स्किन सेल्स को भी हटाने में कारगर है।
चेहर की मसाज: फेशियल का दूसरा स्टेप होता है मसाज। मसाज करने के लिए एक चम्मच गुड़ का पाउडर लेकर उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। फिर उसमें आधा चम्मच बादाम का तेल मिला लें। इसके बाद आधा चम्मच चंदन पाउडर भी शामिल करें। जब गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए, तो इस पेस्ट को अपने फेस और गर्दन पर लगाकर सर्कुलर मोशन में 10 मिनट के लिए मसाज करें।
इस तरह तैयार करें फेस पैक: फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच गुड़ के पाउडर में एक चम्मच हरे धनिये का जूस मिला लें। फिर इसमें एक चम्मच बेसन मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं फिर 20 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
बता दें, गुड़ का यह फेशियल आप महीने में दो बार कर सकती हैं। यह स्किन को ग्लोइंग बनाने में कारगर है।