बढ़ती उम्र के साथ त्वचा संबंधी कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। उम्र के बढ़ने के साथ झुर्रियां और फाइन लाइन्स चेहरे पर दिखने लगती हैं। त्वचा पर झुर्रियां आने का प्रमुख कारण एंटी-ऑक्सीडेंट्स और लेच की कमी है। हालांकि कुछ घरेलू उपाय ऐसे हैं जिनके जरिए स्किन रिलेटिड इन प्रॉब्ल्म्स से छुटकारा पाया जा सकता है।
दरअसल, झुर्रियों और फाइन लाइन की समस्या से छुटकारा दिलाने में ब्लैकबेरी और दही काफी कारगर हैं। ब्लैकबेरी को पोषण का पावरहाउस कहा जाता है। यह त्वचा के लिए एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है। यह स्किन पर मौजूद पोर्स को पूरी तरह से साफ कर देता है। इससे आपको खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन मिलती है।
इसके अलावा ब्लैकबेरी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा को चिकना करने में मदद करते हैं। ब्लैकबेरी में मौजूद विटामिन ए और सी, सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में भी कारगर है। साथ ही यह एजिंग की समस्या जैसे झुर्रियां और फाइन लाइन्स से भी छुटकारा दिलाते हैं। ब्लैकबेरी में मौजूद पोषक तत्व एक नेचुरल क्लींजर के रूप में काम करते हैं। यह त्वचा पर मौजूद सूजन को भी कम करते हैं। इसमें ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड की भी अच्छी-खासी मात्रा होती है, जो त्वचा को जीवंत रखने में मदद करते हैं। ऐसे में आप खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाने के लिए ब्लैकबेरी और दही से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा दिलाने में कारगर है सेब का सिरका
दही और ब्लैकबेरी से बनाएं फेस पैक: इसके लिए 3 ब्लैकबेरी को अच्छे से क्रश कर लें। फिर इसमें एक चम्मच दही, एक चम्मच शहद और गुलाब जल की कुछ बूंदे मिला लें। इन सामग्री को अच्छे से मिक्स कर ब्रश की मदद से इस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस बात पर ध्यान दें कि ब्रश का इस्तेमाल ऊपर की दिशा में ही करें। साथ ही इस मास्क को अपनी आंखों पर भूलकर भी ना लगाएं।
15 से 20 मिनट सूखाने के बाद चेहरे को सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए धो लें। अपने चेहरे पर करीब 2 मिनट के लिए मजास करें और फिर ठंडे पानी से त्वचा को धो लें। इससे धीरे-धीरे आपकी झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या दूर हो जाएगी।