आज के समय में आरामदायक लाइफस्टाइल, खराब खानपान, बढ़ते प्रदूषण और धूल के कारण लोग कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। इसकी वजह से हर दिन लोग रूखेपन, रिंकल्स, एक्ने और पिंपल्स आदि की समस्या का सामना कर रहे हैं। दाग-धब्बों, पिंपल्स और एक्ने के कारण चेहरे का निखार खो जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं।

हालांकि ये सौंदर्य प्रोडक्ट्स कभी-कभी त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। ऐसे में घरेलू उपायों के जरिए त्वचा संबंधी इन समस्याओं से आप छुटकारा पा सकते हैं। स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए सेब का फेस पैक बेहद ही कारगर है। सेब के यह फेस पैक ड्राई स्किन, ऑयली, नॉर्मल और सेंसिटिव त्वचा पर बेहतरीन तरीके से असर दिखाते हैं। आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेस पैक का चुनाव कर सकते हैं।

ड्राई स्किन के लिए: ड्राई स्किन के लिए फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले सेब को बारीक पीस लें। फिर इसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन और आधा चम्मच गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। 20 मिनट तक सुखाने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।

ऑयली स्किन: जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उन्हें सेब का फेस पैक बनाने के लिए बारीक पिसे हुए सेब में एक चम्मच दही और आधा चम्मच नींबू मिलाना चाहिए।  फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस पेस्ट को करीब 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, बाद में साधारण पानी से धो लें। यह फेस पैक पिंपल्स  और एक्ने की समस्या से छुटकारा दिलाने में कारगर है।

नॉर्मल स्किन के लिए: नॉर्मल त्वचा के लिए फेस पैक तैयार करने के लिए सेब को बारीक पीस लें। फिर इसमें एक चम्मच अंडे की सफेदी, एक चम्मच दही और आधा चम्मच ग्लिसरीन मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में साधारण पानी से त्वचा को धो लें।

सेंसिटिव त्वचा के लिए: इसके लिए सेब को धोकर पानी में उबाल लें। फिर इसे छीलकर सेब को मैश कर लें। अब सेब में आधा केला, एक चम्मच मलाई मिला लें। पैक लगाने से पहले गुलाब जल या फिर कच्चे दूध से चेहरे को साफ कर लें। फिर इस पैक को लगाएं। 15-20 मिनट सुखाने के बाद त्वचा को साफ कर लें।