चेहरे को लेकर कोई भी लापरवाही मुंहासे, पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या का कारण बन सकता है। कई लोग दाग-धब्बों और निखरी त्वचा के लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार उनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में घरेलू उपचारों की मदद से आप ना सिर्फ दाग-धब्बों को दूर कर सकते हैं बल्कि चेहरे में निखार भी ला सकते हैं। आम से बना फेस पैक स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे स्किन को जरूरी पोषण मिलता है और त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। आइए जानते हैं आम फेस पैक बनाने का सही तरीका-

आम और गुलाब जल फेस पैक: सबसे पहले आम को मैश कर लें। इसके बाद इसमें 1 से 2 चम्मच गुलाब जल और 2 से 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें। अब इन सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पेस को हल्का गाढ़ा ही रखें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर कम से कम 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के गुनगुने या फिर सादे पानी से धो लें। धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें। इस फेस पैक को आप सप्ताह में 2 से 3 बार जरूर लगाएं।

आम और बेसन फेस पैक: एक कटोरी लें और फिर आम को उसमें मैश कर लें। अब 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और आधा चम्मच शहद मिक्स कर लें। एक अच्छा गाढ़ा पेस्ट बनाने के बाद इसे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल आप सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार जरूर करें।

आम और अंडे का सफेद भाग: एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा लें और इसमें आम को मैश कर के मिला लें। इसमें आप शहद भी मिला सकते हैं। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर कम से कम 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। जल्द से जल्द परिणाम पाने के लिए इस पैक को हर दूसरे दिन लगाएं।

शहद, दूध और आम फेस पैक: पके आम के गूदे में 2 चम्मच दूध और शहद मिक्स करें और इसमें ब्राउन शुगर डालकर इन सबको अच्छे से मिलाएं। इसके बाद फेस पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से धो लें। इस पैक को सप्ताह में 2 बार जरूर लगाएं।