करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है। हालांकि, ऐसे कम ही लोग होते हैं जिनका ये सपना साकार हो पाता है। कई लोग जिंदगी भर कमाते हैं, सेविंग्स भी करते हैं बावजूद इसके पीछे रह जाते हैं। ऐसे में यह बात तो साफ है कि बस सेविंग्स करना ही जरूरी नहीं है। अब, सवाल उठता है कि करें तो क्या करें? वो कौनसा तरीका है जिससे करोड़पति बनने के सपने को साकार किया जा सकता है? अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए कई मायनों में मददगार साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको एक ऐसे कमाल के फॉर्मूले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर कम सैलरी वाले लोग भी अमीर बनने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है यह फॉर्मूला-

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कम सैलरी वाले लोग भी अगर समझदारी से अपना जीवन यापन करें, तो उनको भी अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके लिए कई एक्सपर्ट्स ने एक खास फॉर्मूला दिया है। इस फॉर्मूला की मदद से 30 से 40 हजार रुपये की सैलरी वाला व्यक्ति भी अपने लक्ष्य को छू सकता है। इतना ही नहीं, अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप हर महीने 30 से 40 हजार की कमाई करते हैं, तो भी आप अमीर बनकर 50 की उम्र में रिटायरमेंट प्लान कर सकते हैं। कई लोगों पर यह और जल्दी असर करता है, जरूरत है तो बस समझदारी से खर्च और निवेश करने की।

क्या है जादुई फॉर्मूला?

वेल्थ क्रिएशन के जिस फॉर्मूले की बात हम कर रहे हैं, उसके लिए आपको एक रूल अपनाना होगा। ये रूल है 50:30:20, आइए समझते हैं इसके बारे में विस्तार से-

उदाहरण के लिए मान लीजिए की आपकी सैलरी 40 हजार रुपये है। जाहिर सी बात है इस सैलरी से आपको कई तरह की जरूरतें पूरी करनी होंगी। अब आप एक नियम बनाएं और सैलरी का 50 प्रतिशत यानी आधा हिस्सा जरूरी चीजों पर खर्चें, 30 प्रतिशत में अपनी इच्छाओं को पूरा करें और बाकी का बचा 20 प्रतिशत निवेश के लिए रखें।

आसान भाषा में समझें, तो 40 हजार की सैलरी में 50 प्रतिशत यानी 20 हजार रुपये में आप अपना रेंट, खाना, कंवेंस आदि का खर्चा निपटा लें। हर महीने 12 हजार अपनी लग्जरी चीजों पर खर्च करें और बाकी के बचे 8 हजार रुपये एसआईपी, म्यूचुअल फंड और सेविंग फंड में लगाएं। ऐसा करने पर आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा। 30 हजार रुपये की सैलरी वाले लोग भी ऐसा आराम से कर सकते हैं। वे 15 हजार रुपये में अपना रेंट, खाना आदि निपटा लें, 9 हजार रुपये खुद पर खर्च करें और बाकि के बचे 6 हजार निवेश करें।

कैसे मिलेगा फायदा?

अगर 30 हजार रुपये हर महीने की सैलरी पर यह फॉर्मूला अपनाया जाए, तो आप 6 हजार रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश करेंगे। वहीं, अगर आप 25 साल के लिए ऐसा करते हैं, तो आपको इसका 15 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा, जो करीब 1,79,04,442 रुपये होता है। जबकि इसका कुल रिटर्न 1,97,04,442 रुपये होगा। यह आंकड़ा आपको हैरान कर सकता है, लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि यह संभव है।

Disclaimer: ऊपर दी गई कैलकुलेशन एक अनुमान के तौर पर बनाई गई है। किसी भी तरह के सवाल और निवेश से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।