Simple Trending Mehndi Designs: शादी, तीज-त्योहार या कोई खास फंक्शन, हर मौके पर मेहंदी लगाने का चलन रहता है। ऐसे में इन सभी विशेष दिनों के लिए महिलाएं कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करती हैं। यदि आप भी अपनी हथेलियों पर कुछ खास और स्टाइलिश डिजाइन चाहती हैं, तो हम आपके लिए सिंपल और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जो हर मौके के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इन सभी मेहंदी को लगाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

फोटोः Pinterest

अगर आप ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं, तो हर मौके के लिए यह मेहंदी डिजाइन काफी परफेक्ट है। इन दोनों डिजाइनों में हथेलियों पर खूबसूरत मंडला आर्ट और बाजू तक फैले हुए डिटेल्ड पैटर्न्स दिखाई दे रहे हैं। बारीक जाल, बेल-बूटे और ज्योमेट्रिक आकृतियां आपके हाथों को और भी खूबसूरत बनाएंगी।

फोटोः Pinterest

इस मेहंदी डिजाइन में पारंपरिक झूमर, बेल-बूटे और जाल बनाए गए हैं। दोनों हाथों के लिए यह मेहंदी डिजाइन काफी परफेक्ट है। शादी से लेकर किसी भी खास मौके के लिए यह मेहंदी डिजाइन काफी बेहतरीन है।

फोटोः Pinterest

आप किसी भी ओकेशन पर इन दोनों मेहंदी डिजाइन को भी लगा सकती हैं। इस तस्वीर में बाईं ओर की मेहंदी में ज्योमेट्रिक पैटर्न दिख रहे हैं, जो काफी बेहतर लग रहे हैं। वहीं, दाईं ओर की मेहंदी ब्राइडल थीम पर है। ये दोनों मेहंदी डिजाइन पारंपरिक और ट्रेंडी लुक के लिए सबसे बेहतर हैं।

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest