Ways to maintain the perfume long lasting: आज की इस थकान भरी जिन्दगी में परफ्यूम का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो गया है। परफ्यूम शरीर के पसीना को दूर करता है और आपको फ्रेश फील कराने में भी मदद करता है। लेकिन बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि उनका परफ्यूम दिन भर नहीं टिकता और इस वजह से उनके शरीर की सुगंध भी खत्म हो जाती है। कई लोग महंगे परफ्यूम भी खरीदते हैं लेकिन उसके बावजूद उसकी सुगंध नहीं टिकती है। असल में इसमें उनके परफ्यूम की गलती नहीं है बल्कि उसे इस्तेमाल करने के तरीके से है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे कि आपका परफ्यूम दिन भर टिका रहेगा और आपके शरीर से अच्छी सुगंध भी आएगी।

1. लगाने का समय – परफ्यूम को हमेशा नहाने के बाद लगाना चाहिए। इससे आप और फ्रेश महसूस करेंगे और आपकी परफ्यूम भी लंबे समय तक टिकी रहेगी।

2. त्वचा को सॉफ्ट रखें – रूखी त्वचा पर खुशबू ज्यादा देर तक नहीं टिकती है। परफ्यूम लगाने से पहले अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। यह आपकी परफ्यूम को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करेंगे।

3. कलाई पर परफ्यूम लगा कर उसे दूसरी कलाई पर ना रब करें – ऐसा करने से परफ्यूम की खुशबू बंट जाती है और जल्दी ही उसका असर खत्म हो जाता है।

4. गर्म एरिया पर टारगेट करें – आपको परफ्यूम अपनी कलाई, कानों के पीछे या गर्दन पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से उसकी खुशबू पूरे शरीर में फैल जाए और लंबे समय तक टिकी भी रहेगी।

5. परफ्यूम को बक्से में रखना चाहिए – ऐसा करने से परफ्यूम धूप, गर्मी, नमी से बची रहेगी और उसकी खूशबू भी लंबे समय तक बरकरार रहेगी।

6. परफ्यूम को दूर से छिड़कना चाहिए – परफ्यूम को छिड़कने का सबसे सही तरीका है कि उसको शरीर से या कपडों से 6 इंच की दूरी पर रखकर छिड़के।

7. अच्छी कंपनी का परफ्यूम – अपना परफ्यूम लेते हुए हमेशा सावधान रहना चाहिए। घटिया और सस्ता परफ्यूम नहीं लेना चाहिए। यह भी एक कारण है कि आपकी परफ्यूम लंबे समय तक नहीं टिकी रहती है।

(और Lifestyle News पढ़ें)