Home remedies to reduce lip darkening caused by smoking: सिगरेट पीना न केवल सेहत के लिए बहुत हानिकारक है बल्कि इसका असर स्किन पर भी नजर आता है। बहुत ज्यादा स्मोकिंग करने से होंठों का रंग बदलकर काला होने लगता है। इतना ही नहीं चेहरे पर उम्र का असर जल्दी नजर आने लगता है।
ऐसे में यह आदत छोड़ने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आपकी शादी होने वाली है और आपके होंठ सिगरेट पीने की वजह से काले पड़ गए हैं तो उन्हें फिर से गुलाबी करने के लिए आप कुछ घरेलू असरदार उपाय अपना सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में।
स्मोकिंग से काले हुए होंठों को साफ करने के उपाय | How to clear black lips from smoking
एक्सफोलीएटिंग स्क्रब बनाकर लगाएं
होंठों से कालापन हटाने के लिए सबसे पहले आप घर में एक्सफोलीएटिंग स्क्रब बनाकर लगाएं। इसके लिए एक छोटी कटोरी में आधा छोटा चम्मच (2.5 ग्राम) दालचीनी और एक बूंद नींबू का रस मिलाएं। इसे उंगलियों से धीरे-धीरे होंठों पर मलें। इससे मृत त्वचा हट जाएगी। रक्त संचार बढ़ेगा। इसमें आप विटामिन ई तेल की बूंद भी मिला सकते हैं।
टूथब्रश और पेट्रोलियम जेली लगाएं
होठों को नमीयुक्त बनाने के लिए आप मुलायम टूथब्रश के ब्रिसल्स पर पेट्रोलियम जेली की बहुत थोड़ी सी मात्रा लेकर गोलाकार गति में रगड़ें। इससे भी मृत त्वचा हटेगी। कालापन दूर होगा। इसके बाद पानी से होंठों को साफ करना न भूलें।
चीनी, जैतून के तेल और नींबू से करें मसाज
होंठों का कालपन दूर करके उन्हें गुलाबी बनाने के लिए आप चीनी, जैतून के तेल और नींबू लगाएं। कटोरी में 1 छोटा चम्मच (5 ग्राम) सफेद दानेदार चीनी लें। उसमें 1 से 2 बूंदें जैतून का तेल डालें। फिर 1 से 2 बूंद नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे लगाने होंठों का रंग साफ होगा।
होंठों पर लगाएं चुकंदर का रस
होठों काले हैं और उन्हें गुलाबी बनाना चाहते हैं तो आप चुकंदर का इस्तेमाल करें। चुकंदर का रस होठों को नेचुरली गुलाबी बनाता है। साथ ही होंठों को मुलायम भी बनाता है। उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए लगाएं गुलाब की पंखुड़ियां, पूरी ठंड काम आएगा ये नुस्खा
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
