How to Build Confidence in Kids: हर किसी को अपने बच्चे जान से ज्यादा प्यारे होते हैं। बच्चों को मिट्टी का घड़ा कहा जाता है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि बचपन में उन्हें अच्छी परवरिश देकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जाता है। कुछ बच्चे बचपन से ही चंचल और कॉन्फिडेंट होते हैं। किसी से बात करने या कोई भी एक्टीविटी करने से वो नहीं कतराते हैं। जबकि कुछ बच्चे इतने शर्मिले और शांत होते हैं कि वो अपनी बात तक सही तरीके से नहीं कह पाते हैं। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ा पाएंगे।
भूलकर न करें तुलना
अक्सर मां-बाप अपने बच्चे की तुलना दूसरे बच्चे के साथ करने लगते हैं। ये आदत आपको बदलनी होगी। क्योंकि ऐसा करने से बच्चे के आत्मविश्वास में कमी आती है।
तारीफ करके बढ़ाएं हौसला
बच्चे का कॉन्फिडेंस बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि जब भी वो छोटी-छोटी चीजें अचीव करे तो आप उसकी तारीफ करें। ऐसा करने से नया काम करने के लिए हौसला बढ़ता है।
भरपूर समय दें
बच्चे को महंगे गिफ्ट देने की बजाए उसको ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करें। इस दौरान बच्चे की विहेवियर को समझें और आगे बढ़ने के प्रोत्साहित करें।
आपसी रिश्ते को करें मजबूत
बच्चे के साथ अपने रिश्ते को मजबूत रखने की कोशिश करें। ऐसा करने से वो बेझिझक आपके अपने मन की बात बोल पाएगा। आपको भी बच्चे की बात सुनकर उसे गाइड करने में मदद मिलेगी।