Chandi ki Bichiya: शादी के बाद हर महिला अपने पैरों में बिछिया पहनती है। यह विवाहित महिलाओं के सुहाग का प्रतीक भी होता है, जो 16 श्रृंगार में शामिल है। भारतीय संस्कृति में बिछिया का चलन सदियों से चला आ रहा है। वैसे तो बिछिया के डिजाइन मार्केट में कई तरह के मिलते हैं, लेकिन घर आई नई बहुरानी के लिए ऐसे बिछिया की तलाश रहती है, जो मॉडर्न और स्टाइलिश दिखें।
ऐसे में अगर आप भी कुछ खास तरह की बिछिया डिजाइन की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप पहन सकती हैं। ये बिछिया पारंपरिक लुक देने के साथ-साथ मॉडर्न आउटफिट्स पर भी खूब जंचती हैं।

अगर आप बेहद सिंपल और एलिगेंट बिछिया डिजाइन की तलाश में हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट है। आप चौड़ी और डबल लाइन वाली बिछिया भी देख सकती हैं।

आप जालीदार बिछिया डिजाइन को भी पहन सकती हैं। ये आपके लुक को पारंपरिक और मॉडर्न बनाएंगे।



