शादी का सीजन हो या कोई त्योहार, महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए ज्वेलरी पर खास ध्यान देती हैं। ऐसे में शादीशुदा महिलाएं अपने पैरों में बिछिया भी पहनती हैं। दरअसल, बिछिया को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। साथ ही इसे पहनने से लुक भी इन्हेंस होता है।
आजकल मार्केट में कई तरह के ट्रेंडी बिछिया डिजाइन्स मिल जाते हैं, जो मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों होते हैं। अगर आप नई बहू हैं या शादी की तैयारी कर रही हैं, तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत बिछिया के डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपके पैरों की शोभा बढ़ा सकते हैं।

शादी या फिर किसी त्योहार के मौके पर आप इस खूबसूरत बिछिया डिजाइन को अपने पैरों में पहन सकती हैं। इसका पारंपरिक और ट्रेंडी लुक हर आउटफिट के साथ खूब जंचता है। नई बहुएं या शादीशुदा महिलाएं इसे पहनकर अपने लुक में एलीगेंस और ग्रेस दोनों जोड़ सकती हैं।

शादी या फिर किसी त्योहार पर ये खूबसूरत बिछिया डिजाइन्स पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए परफेक्ट हैं। सिल्वर और स्टोन वर्क से सजे ये डिजाइन्स पारंपरिक लुक में मॉडर्न टच देते हैं।

शादी या फिर किसी त्योहार पर यह बिछिया डिजाइन आपके ट्रेडिशनल लुक को रॉयल टच देता है। खूबसूरत स्टोन वर्क और अनोखे पैटर्न वाली ये बिछिया मेहंदी से सजे पैरों को और भी आकर्षक बनाती हैं।


