Silver Black Beads Anklet: आजकल बहुत सारी लड़कियां पैरों में काला बांधे नजर आ जाती हैं। कोई इसे फैशन तो कोई धार्मिक प्रवृत्ति की वजह से इसे पैरों में बांधता है। इसे लेकर तरह-तरह की मान्यताएं हैं। कोई बचपन से तो कोई एक-दूसरे को देखा-देखी इसे बांधने लगता है। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो काले धागे की बजाए इस बार आप पैरों में स्टाइलिश सिल्वर ब्लैक बीड्स एनक्लेट ट्राई कर सकते हैं। इससे आपके गोरे-गोरे की सुंदरता बढ़ जाएगी।

पैरों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप इस तरह के Gold Plated Ankle Bracelet भी पहन सकते हैं। इसमें गोल्ड प्लेटेड चैन के साथ काले रंग के मोती जोड़े जाते हैं।

पैरों में काले धागे की बजाए आप ऐसे Latest Silver Black Beads Anklets Designs पहन सकती हैं। इनमें ईवल आई (Evil eye)वाली डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में है।

इन दिनों एनक्लेट में Black Multi Layer Anklet काफी डिमांड में है। इसमें एक साथ कई चैन्स को जोड़कर तैयार किया जाता है। इसके अलावा आप स्टोन वाली एनक्लेट भी खरीद सकते हैं।

पैरों में पहनने के लिए आप ऐसे Rope Charm anklets भी खरीद सकते हैं। इसमें काले मोतियों के साथ तरह-तरह फूल-पत्तियों की डिजाइन को जोड़ा जाता है।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: काली गर्दन और पीठ पर जमे मैल को दूर करने के लिए लगाएं ये होममेड क्लींजर, नहाने से पहले आजमाएं ये नुस्खा