Room Heater Side Effects: देश के कई हिस्सों में सर्दी की शुरुआत हो गई है।  वहीं, कई जगहों पर अभी हल्की-हल्की सर्दी ही पड़ रही है। हालांकि, कुछ दिनों के बाद पूरे देश में भीषण सर्दी पड़ने वाली है, जिसको लेकर लोग अभी से ही रूम हीट (Room Heater) खरीदने लगे हैं।

खतरनाक हो सकता है Room Heater का उपयोग

वैसे तो रूम हीटर से ठंड में काफी राहत मिलती है। हालांकि, इसका उपयोग कई बार काफी खतरनाक भी हो सकता है। रूम हीटर का उपयोग सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। लंबे समय तक इसका उपयोग से स्किन की समस्या भी हो सकती है।

त्वचा और आंखों के लिए है खतरनाक

रूम हीटर का उपयोग त्वचा और आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है। लगातार हीटर का उपयोग करने से कमरे की हवा सूखी हो सकती है। ऐसे में कमरे की हवा में नमी नहीं होने से त्वचा और आंखों में सूखापन हो सकता है।

सांस की हो सकती है समस्या

कमरे में लंबे समय तक रूप हीटर के उपयोग से ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। कभी भी रूप हीटर को बंद कमरे में नहीं चलाना चाहिए। अगर आप कमरे में रूम हीटर को चला रहे हैं तो वेंटिलेशन का ध्यान जरूर रखें। रूम हीटर के उपयोग से कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम हो जाती है। ऐसे में सांस लेने में भी दिक्कत आ सकती है।

इस तरह करें बचाव

कमरे में जब भी हीटर का उपयोग करें तो प्रॉपर वेंटिलेशन का ध्यान रखें। हीटर का उपयोग खुले और हवादार कमरे में ही करें।
समय-समय पर हीटर की सफाई करें। इस दौरान आप पुराने तारों को बदल सकते हैं या फिर इसमें किसी भी तरह का कोई फॉल्ट तो नहीं है न इसकी जांच कर सकते हैं।
हीटर को कभी भी किसी जलने वाली चीज के पास नहीं रखना चाहिए।
कमरे में नमी बनाए रखने के लिए आप ह्यूमिडिफायर का भी उपयोग कर सकते हैं या फिर आप कमरे में नमी के लिए किसी बर्तन में पानी भरकर भी रख सकते हैं।
हीटर का उपयोग सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही करें।