Shyam Pathak Aka Patrakar Popatlal: सब टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सभी किरदारों को दर्शकों से बहुत प्यार मिलता हैं। गोकुलधाम सोसायटी के सभी मेंम्बर्स के बीच प्यार और विश्वास के रिश्ते को देखकर दर्शकों को बहुत अच्छा लगता है।
इसी शो का एक हिस्सा हैं पत्रकार पोपटलाल। आपको बता दें कि शो में पत्रकार पोपटलाल का रोल अदा श्याम पाठक (Shyam Pathak Actor) अदा कर रहे हैं। वह कई सालों से इस शो का एक दमदार किरदार रहे हैं। श्याम पाठक को शो में उनकी कॉमिक टाईमिंग और डायलॉग डिलीवरी के लिए खासा पसंद किया जाता है।
शो में कुंवारे, असल में की है लव मैरिज – मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्याम असल जिंदगी में मैरिड हैं। वो अपनी पत्नी रेशमी (Shyam Pathak’s Wife Name) से ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ में ही मिले थे। दोनों में पहले दोस्त हुई और फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। परिवारवालों को बिना बताए दोनों ने शादी कर ली। शुरुआत में दोनों के परिवार के सदस्य नाराज हुए, लेकिन वक्त गुजरने के साथ ही दोनों के परिवारों ने उन्हें अपना लिया। श्याम और रेशमी के तीन बच्चें हैं। उनकी बेटी का नाम नियति और बेटे का नाम पार्थ है। जबकि उनके छोटे बेटे का नाम शिवम पाठक है।
एक एपिसोड की कितनी है फीस – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लगभग हर एपिसोड में पत्रकार पोपटलाल (Shyam Pathak Fees) शामिल होते हैं। शो में उन्हें कुंवारा दिखाया गया है, इसलिए गोकुलधाम सोसायटी की सभी भाभियां मिलकर मां की तरह उनका ध्यान रखती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्याम को एक एपिसोड शूट करने के 50 से 60 हजार रूपए तक मिलते हैं। आपको बता दें कि श्याम के पास मर्सिडीज भी है।
सरल जीवन जीने में रखते हैं यकीन – आम जीवन में भी श्याम सरल और सौम्य हैं और उन्हें सादगी से ही जीवन बिताना पसंद हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत ज्यादा पार्टी अटेंड करना, घूमना-फिरना और शॉपिंग करना पसंद नही है। श्याम आमतौर पर अपनी फैमिली और बच्चों के साथ समय व्यतीत करना पसंद करते हैं।
