Motivational Quotes by Lord Krishna in Hindi (श्रीकृष्ण मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी): हर इंसान के जीवन में परेशानियां आती ही रहती हैं। हर कोई इससे गुजरता है और मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलता है बस आपके मन में धैर्य होना चाहिए और खुद पर भरोसा। ऐसी ही मोटिवेशनल कोट्स से भरपूर हैं श्रीकृष्ण के ये विचार। दरअसल, श्रीकृष्ण के विचारों ने दुनिया को मुश्किलों से बाहर निकलने का रास्ता दिखाया है और आप जब भी उनके विचारों को पढ़ेंगे खुद को मोटिवेटेड फील करेंगे। इसके अलावा मुश्किल परिस्थितियों में आप खुद पर भरोसा रख पाएंगे और ये विचार आपको धैर्य रखने में मदद करेंगे। तो पढ़ते हैं ऐसे ही कुछ श्रीकृष्ण मोटिवेशनल कोट्स।

पढ़े भगवान श्रीकृष्ण के मोटिवेशनल कोट्स- Motivational Quotes by Lord Krishna

शांत रहने से सभी दुखों का अंत हो जाता है और शांत मन मनुष्य की बुद्धि को शीघ्र ही स्थिर करने में और परमात्मा से मिलन करने में सहायता करती है।

हमारी आस्था की परीक्षा तब होती है जब हम जो चाहे वो हमें न मिले और फिर भी हमारे दिल से प्रभु के लिए शुक्रिया ही निकले।

जिस मनुष्य ने अपनी जवानी में बहुत सारे पाप किए हो उसे बुढ़ापे में नींद नहीं आती है। इसलिए जवानी बर्बाद न करें।

व्यक्ति जो भी चाहे वह बन सकता है यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करें।

जो बात सच पर आधारित होती है उसे कहने, करने और मानने से हमें कभी नहीं डरना चाहिए।

प्रेम सदा ही माफी मांगना पसंद करता है और अहंकार सदा ही माफी सुनना पसंद करता है।

इंसान की इच्छा पूरी नहीं होती है तो उसका क्रोध बढ़ता है और उसकी इच्छा पूरी हो जाती है तो लोभ बढ़ता है इसलिए जीवन की हर स्थिति में अपने धैर्य को बनाए रखें।

आज यदि आपके दिन बुरे दिन चल रहे हैं तो कल अवश्य ही अच्छा होगा। आप केवल निस्वार्थ भाव से अपना कर्म कीजिए।

जो मार्ग ईश्वर ने आपके लिए खोला है उसे कभी भी कोई बंद नहीं कर सकता। इसलिए चलते रहें।

मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मों पर आधारित होता है वह जैसा कर्म करता है उसका जीवन वैसा ही हो जाता है।