बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म शेरशाह के लिए चर्चा में हैं। उनके अभिनय की तारीफ फैंस से लेकर क्रिटिक्स तक, हर कोई कर रहा है। एक्टिंग के अलावा, फैंस उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं। फिल्म एमएस धोनी हो या कबीर सिंह, कियारा के मासूम चेहरे ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। एक बातचीत में इस 27 वर्षीय एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती के राज खोले। उन्होंने बताया कि चेहरे के निखार के लिए वो कोई महंगा ब्यूटी प्रोडकट न लगाकर, सभी घरों में मौजूद एक आम सी चीज लगाती हैं।

इस चीज का करती हैं इस्तेमाल: एक मैग्जीन को दिये इंटरव्यू में कियारा ने बताया था कि अपने चेहरे पर टमाटर के पेस्ट का इस्तेमाल करती हैं। इंटरव्यू में कियारा बताती हैं कि वो अपने चेहरे पर टमाटर के पेस्ट का इस्तेमाल करती हैं। यकीन मानिये, इससे चेहरे पर जबरदस्त निखार आता है। साथ ही, वो दूसरों की भी इसके इस्तेमाल की सलाह देती हैं।

त्वचा के लिए टमाटर: ये लाल रंग की सब्जी न केवल स्वाद में अच्छी बल्कि कई स्किन प्रॉब्लम्स के लिए औषधि साबित होती है। टमाटर में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इस सब्जी में लाइकोपीन होता है जो स्किन के लिए नैचुरल सनस्क्रीन साबित होता है।

त्वचा पर टमाटर के इस्तेमाल से एक्सेस ऑयल स्किन से निकल जाता है। त्वचा में चमक आती है, डेड स्किन हटते हैं, मुंहासों की परेशानी दूर होती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे यूज करने से बढ़ती उम्र की निशानियां चेहरे पर जल्दी नहीं दिखते हैं। स्किन टोन बेहतर होता है, सन डैमेज से सुरक्षा मिलती है, स्किन इरिटेशन और हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या दूर होती है।

कैसे करना है इस्तेमाल: आप टमाटर से फेस मास्क बना सकते हैं। एक कटोरी में एक चम्मच टमाटर और खीरे का रस मिलाएं। साथ ही, एक चम्मच ओट्स डालें। इसे मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। पिंपल्स के मरीजों के लिए ये फायदेमंद है। इसके अलावा, टमाटर, नारियल तेल और दही से बने फेस मास्क का भी इस्तेमाल लाभकारी होता है।