Happy Children’s Day 2018 Wishes Images, Quotes, SMS, Messages: 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन वर्ष 1889 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिवस पर ही भारत में बाल दिवस या चिल्ड्रन्स डे मनाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नेहरू जी को बच्चों से बेहद लगाव था। उनका मानना था कि बच्चे किसी भी देश का भविष्य होते हैं। अगर देश का भविष्य सुरक्षित रखना है तो बच्चो का भविष्य अच्छा बनाना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य होना चाहिए। बच्चे भी नेहरू जी को बेहद पसंद करते थे, उन्हें ‘चाचा नेहरु’ कहते थे।
बाल दिवस न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में मनाया जाता है। हालांकि कई देशों में 1 जून को और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 20 नवंबर को चिल्ड्रन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस स्कूलों में खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें फैंसी ड्रेस, डांस, नाटक आदि जैसे कार्यक्रम रखे जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए एक-दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसे में आप अपने घर परिवार, रिश्तेदारी व जानने वालों के बच्चों को इस जश्न की बधाई देने में पीछे न रहें। आप इन फेसबुक-वॉट्सएप मैसेज, शानदार कोट्स और तस्वीरों के जरिए सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे।

सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।

बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा,
काश आज भी चाचा होते पास हमारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा।

बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना-पिचक दाना, दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना।

हम हैं चाचाजी के बच्चे प्यारे,
माता पिता के हैं राज दुलारे,
आ गया गया चाचाजी का जन्मादिवस,
आओ मिलकर मनाए बालदिवस,
बाल दिवस की बधाई।


एक बचपन का जमाना था, होता जब खुशियों का खजाना था, चाहत होती चांद को पाने की थी, पर दिल तो तितली का दिवाना था। बाल दिवस की शुभकामनाएं!
बचपन है ऐसा खजाना, जो आता नहीं दोबारा, मुश्किल है इसको भुलाना, वो खेलना, कूदना और खाना, और मौज-मस्ती में इठलाना । हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे।
दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन, दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है।
जीवन ताश के पत्तों के खेल की तरह है। आपके हाथ में जो है वो नियति है, जिस तरह से आप खेलते हैं, वो आपकी स्वतंत्र इच्छा है।
समय सालों के बीतने से नहीं मापा जाता है बल्कि किसी ने क्या किया, क्या महसूस किया, और क्या हासिल किया इससे मापा जाता है।
बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन हैं। और बच्चों से ही भविष्य की सारी आशाएं जुड़ी हैं।
सभी बच्चों को भगवान द्वारा एक विशेष उपहार दिया जाता है। हर बच्चे अलग-अलग समय पर अपने उपहार को खोलते हैं।
रोने की वजह ना थी, ना कोई हंसने का बहाना था, आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़ेइ, ससे अच्छा तो वो बचपन हमाना था।
एक बचपन का जमाना था, होता जब खुशियों का खजाना था, चाहत होती चांद को पाने की थी, पर दिल तो तितली का दिवाना था- Happy Children's Day
बच्चों को पढ़ाओे तो अमीर बनने के लिए नहीं, उन्हें शिक्षित करो तो खुश रहने के लिए, जिससे कि वो जान सकें चीजों का मूल्य, उनकी कीमत नहीं। Happy Children's Day
बचपन है ऐसा खजाना, जो आता नहीं दोबारा, मुश्किल है इसको भुलाना, वो खेलना, कूदना और खाना और मौज-मस्ती में इठलाना। Happy Children's Day
दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन, दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है
Happy Children's Day
रोने की वजह न थी, न हंसने का बहाना था, क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था Happy Children Day
* Such a treasure your precious child is,
Who will thrive on every hug and kiss.
Hold them close and sing them songs;
They will only be a child for so long.
Happy Children’s Day 2018!
बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल… बड़े होकर क्या बनना है? अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है। बाल दिवस की बधाई…