Shardiya Navratri Maa Kushmanda Ke Chautha Din Ka Prasad, Bhog, Colour: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है जिन्हें नारंगी रंग का प्रसाद चढ़ाया जाता है। ऐसे में आप नवरात्रि के चौथे दिन मां को नारंगी रंग को भोग लगा सकते हैं। मां को आप फल, खीर और नारंगी की मिठाई चढ़ा सकते हैं। पर आप घर पर भी कुछ बनाकर मां को भोग लगा सकते हैं। इसके लिए आप नारंगी रंग की रवा केसरी बनाकर आप मां कुष्मांडा को चढ़ा सकती हैं। तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी और इसे बनाने का तरीका।

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को चढ़ाएं रवा केसरी-Shardiya Navratri 4th Day Maa Kushmanda Prasad

सामग्री

-सूजी
-केसर
-दूध
-चीनी
-ड्राई फ्रूट्स
-पानी
-घी
-इलायची

रवा केसरी बनाने का तरीका-How to make Rava Kesari Recipe in hindi

-सबसे पहले दूध में केसर डालकर रख लें।
-रवा केसरी बनाने के लिए एक पैन लें और इसमें घी डाल लें।
-इसके बाद इसमें रवा यानी सूजी डालें और फिर हल्के-हल्के भून लें।
-इसके बाद रवा यानी सूजी को अच्छी तरह से भून लें।
-इसके बाद आपको करना ये है कि आप इसमें पानी डालें और पकाएं।
-जब ये पक जाए तो इसमें दूध डालें।
-चीनी डालें और केसर वाला दूध डालें।
-अब इसे अच्छी तरह से पकाएं।
-जब ये पक जाए तो इसमें घी डाल लें और फिर ड्राई फ्रूट्स डालकर पकाएं।
-गैस ऑफ करे।

केले के पत्ते पर करें सर्व

रवा केसरी आप मां को केले के पत्ते पर सर्व कर सकते हैं। आपको करना ये है कि एक केले का पत्ता लें और इस पर रवा केसरी डालें और फिर मां को इसका भोग लगाएं। आप इसके अलावा मां को भोग में चढ़ाने के लिए मालपुआ बना सकते हैं। कुछ नहीं तो आप बूंदी वाला लड्डू बनाकर चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप संतरे से बनी चीजो को भी मां को चढ़ा सकते हैं।