Shardiya Navratri Maa Chandraghanta Ke Tisre Din Ka Prasad, Bhog, Colour: मां चंद्रघंटा, चंद्रमा को धारण करने वाली देवी हैं। मां का पूरा रंग प्रकृति से जुड़ा हुआ है। मां का पसंदीदा रंग भूरा और ग्र है और मां की पूरी आभा भी इसी रंग की लगती है। ऐसे में आप मां चंद्रघंटा को भी इसी रंग का भोग लगा सकते हैं। आप मां को भोग में ये खास खीर चढ़ा सकते हैं जिसका रंग मां से मिलता-जुलता है। इसे बनाने की रेसिपी बहुत आसान है, बस इसे बहुत आराम से बनाने की जरूरत है। तो आइए जानते हैं इस बनाने का तरीका।

मां चंद्रघंटा चढ़ाएं ये दो प्रकार की खीर- Shardiya Navratri 3rd Day Maa Chandraghanta Prasad

गुड़ की खीर-Gud ki kheer

मां चंद्रघंटा को आप गुड़ की खीर चढ़ा सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है। आपको करना ये है कि
-पानी में चावल धोकर पकने के लिए डाल लें।
-जब चावल पूरी तरह से पक जाए तो इसमें गुड़ मिला लें।
-गुड़ मिलाने के बाद इसमें इलायची और ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छी तरह से पकाएं।
-जब गुड़ और चावल अच्छी तरह से मिलकर तैयार हो जाए तो इसमें दूध डालें।
-दूध डालने के बाद बहुत देर न पकाएं और गैस बंद कर दें।
-ध्यान रखें कि अगर आपने ज्यादा खीर पकाई तो दूध फटकर खीर खराब हो सकती है।

केसर की खीर-Kesar kheer

केसर की खीर बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको करना ये है कि केसर की खीर बना लें।
-सबसे पहले थोड़े से दूध में केसर मिलाकर साइड में रख लें।
-इसके लिए आपको करना ये है कि दूध में चावल डालकर पका लें।
-इसके जब चावल पूरी तरह से पक जाए तो इसमें केसर वाला दूध डालें।
-चीनी मिलाएं और अच्छी तरह से पकाएं।
-जब ये पक जाए तो इसमें चीनी मिलाएं और फिर ड्राई फ्रूट्स मिला लें।
-अब इलायची मिला लें और फिर इस खीर को बंद कर दें।

इत तरह आप इन दो प्रकार की खीर से मां को भोग लगा सकते हैं। मां खुश हो जाएगी और जब आप लोगों में इस प्रसाद का वितरण करेंगे तो खाने वाले भी इसकी तारीफ करेंगे। तो नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा को जरूर चढ़ाएं ये खीर।