शारदीय नवरात्रि में अब बस दो दिन बाकि हैं। इस साल नवरात्रि 15 अक्तूबर से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में हर ओर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। नवरात्रि के उपलक्ष में हर गली, मोहल्ले, चौक, चौराहे को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा है। बता दें कि नवरात्रि के दिनों में पूजा-पाठ से अलग लोग डांडिया और गरबा नाइट को लेकर भी बेहद एक्साइटिड रहते हैं। खासकर महिलाएं इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अधिक उत्साहित नजर आती हैं।
वहीं, अगर इस साल आप भी गरबा नाइट में जाने का मन बना रही हैं, लेकिन इस दौरान अपने लुक और आउटफिट को लेकर कुछ कंफ्यूज हैं, तो ये आर्टिकल आपके बेहद काम आ सकता है। यहां हम आपको सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कोमल पांडे के कुछ वीडियो दिखा रहे हैं। इन वीडियोज को देखकर, फैशन इंफ्लूएंसर के लुक्स को रीक्रीएट कर आप भी उनकी तरह खूब तारीफें बटोर सकती हैं।
कोमल पांडे कि तरह ही आप भी किसी सिंपल और प्लेन साड़ी को मल्टीकलर या किसी अन्य रंग के ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही गले में चोकर नेकलेस इस लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा। इससे अलग गरबा नाइट के लिए मल्टीकलर घागरा चोली भी परफेक्ट ऑपशन रहने वाला है।
घागरा चोली से अलग अगर आप साड़ी पहनने का प्लान बना रही हैं, तो इसके लिए आप आम लुक से अलग रफल्ड साड़ी को चुन सकती हैं। ये पिछले काफी समय से ट्रेंड में हैं। साथ ही कोमल का ये लुक उन लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जिन्हें बोहो-शीक स्टाइलिंग पसंद आती है। वीडियो में इंफ्लूएंसर एक रफल साड़ी को 6 तरह से स्टाइल करना बता रही हैं। युनिक लुक पाने के लिए आप भी उनकी तरह ही जैकेट्स और शर्ट्स के साथ लेयर कर सकती हैं।
कोमल पांडे का ये लुक भी बेहद यूनिक और नई जनरेशन के लिए परफेक्ट है। आप किसी भी रंग के शाइनी सिल्क के कपड़े से बने ब्लाउज के साथ हैवी स्कर्ट पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ बालों में गजरा और गोल्डन ज्वैलरी आपको और अधिक स्टाइलिश लुक देने का काम करेंगे।
इन सब से अलग अगर आप फिल्मी अंदाज में तैयार होने का सोच रही हैं, तो आप कोमल पांडे की इस वीडियो से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्वीवलेस के चलन में फुल स्लीव ब्लाइज आपको अधिक स्टाइलिश और सबसे हटकर दिखाने का काम करेंगे।