नेटफ्लिक्स रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स (Fabulous Lives vs Bollywood Wives) फेम शालिनी पासी (Shalini Passi) इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं। एक्टिंग से अलग स्किन केयर से लेकर हार्ट हेल्थ का ध्यान रखने तक, शालिनी पासी के नुस्खे भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। यहां हम आपको एक्ट्रेस के एक और ऐसे ही नुस्खे के बारे में बता रहे हैं।

अगर आप सफेद बालों से परेशान हैं, तो ये नुस्खा आपके बड़े काम आ सकता है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अदाकारा ने बताया है कि वे अपने बालों को कभी कलर नहीं करती हैं। इससे अलग बालों को सफेद होने से बचाने के लिए वे एक बेहद आसान नेचुरल तरीका अपनाती हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-

क्या है 48 साल की उम्र में भी शालिनी पासी के काले बालों का राज?

इंटरव्यू के दौरान शालिनी पासी ने बताया, ‘बालों के लिए मैं रीठा और आंवला का इस्तेमाल करती हूं।’ एक्ट्रेस के मुताबिक, रीठा और आंवला ना केवल बालों को सफेद होने से बचाते हैं, बल्कि इससे आपके बाल मजबूत और शाइनी भी बनते हैं। ऐसे में वे शैंपू का इस्तेमाल न करते हुए आंवला और रीठा से नेचुरल शैंपू का बनाती हैं और इससे नियमित तौर पर बालों को धोती हैं। वहीं, शालिनी पासी से अलग कई रिपोर्ट्स के नतीजे भी रीठा और आवंला को बालों के लिए बेहद फायदेमंद बताते हैं।

सफेद बालों के लिए आंवला और रीठा से कैसे तैयार करें नेचुरल शैंपू?

इसका तरीका बताते हुए शालिनी पासी कहती हैं, ‘मैं आंवला और रीठा को 24 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखती हूं और सुबह इन्हें पीस लेती हूं। इतना करते ही आपका शैंपू तैयार हो जाएगा। आप इससे नियमित तौर पर बालों को धो सकते हैं।’

उम्मीद है ये जानकरी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Split Ends Remedy: एक हफ्ते में रिपेयर हो सकते हैं दोमुंहे बाल, एक्सपर्ट ने बताया बस करने होंगे ये आसान काम

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।