बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते नजर आ जाते हैं। ‘शक्तिमान (Shakitmaan )’ और ‘महाभारत’ फेम मुकेश खन्ना ने हाल ही में जनता को ऑनलाइन फूड ज्यादा ऑर्डर नहीं करने की सलाह दी है। बता दें, अपने सुपरहिट शो ‘शक्तिमान’ में भी अक्सर मुकेश खन्ना ‘छोटी-छोटी मगर मोटी बातों’ के जरिए बच्चों को अच्छा सीख देते थे।

मुकेश खन्ना ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने को लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट साझा की है। जिसमें, उन्होंने लिखा, “आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। समय की मांग है, कोरोना की मार है। अच्छा है। जनता की जिसमें सुविधा हो उसका तो स्वागत होना ही है। पर क्या एक मां द्वारा अपने बच्चे के लिए ऑनलाइन फूड मंगाना सही है? मेरे हिसाब से एकदम गलत है। शक्तिमान भी यही कहता है।”

इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कह रहे हैं, “खाने को ऑनलाइन ऑर्डर करना, मेरे हिसाब से मैं इसे हेल्दी नहीं कहूंगा। घर का खाना घर का खाना होता है, बच्चों को तो कम से कम मत खिलाइए। मैं एक बात सोचता हूं कि आजकल सोशल मीडिया के जरिए मां अक्सर व्यस्त रहती हैं, अपनी सहेलियों से बातचीत करने में।”

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “हालांकि, जब बच्चा खाना मांगता है, तो मां ऑर्डर कर देती हैं। यह गलत है। बातें बाद में भी हो सकती हैं। लेकिन बच्चे ने जो खाया वह महत्वपूर्ण है। हर मां को उसके लिए बहुत ही जागरूक रहना चाहिए। मैं ऑनलाइन फूड के खिलाफ नहीं हूं। आप कभी भी खाइये। लेकिन फिर भी याद रखिये, कोशिश करिये घर का खाना खाएं। क्योंकि घर का खाना घर का खाना ही होता है।”

मुकेश खन्ना के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें, मुकेश खन्ना ने अपने करियर में यूं तो कई फिल्में की हैं। लेकिन उन्होंने ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामाह’ के किरदार से काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद वह भारत के पहले सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ को लेकर आए, जो उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ।