Shaadi party me patle kaise dikhe: हर भारतीय महिला साड़ी में बहुत सुंदर नजर आती है। इससे उनकी सुंदरता में चार-चांद लग जाते हैं। पतली महिला हो या फिर हेल्दी साड़ी सभी के ऊपर अच्छी लगती है। कुछ महिलाएं शुरू से थोड़ी हेल्दी होती हैं वहीं कुछ उम्र या किसी शारीरिक समस्या के चलते ज्यादा वजन गेन कर लेती हैं। ऐसे में मोटा दिखने की वजह से कई बार वह असहज महसूस करती हैं।
साड़ी पहनते समय उनमें आत्मविश्वास की कमी आ जाती है। पेट के फैट की वजह से वो साड़ी पहनने से कतराने लगती हैं, उन्हें लगता है साड़ी में वह ज्यादा मोटी लगेंगी। ऐसे में यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप साड़ी से झांकती चर्बी को आसानी से छुपा पाएंगी। साथ ही साड़ी पहनते समय इन टिप्स को फॉलो करने से आप स्लिम भी नजर आएंगी।
साड़ी में पेट की चर्बी छुपाने की टिप्स | How to Drape Saree style to cover Belly
सबसे पहले सही पेटीकोट चुनें
साड़ी पहनते समय सबसे पहले आपको अपने लिए सही पेटीकोट का चुनाव करना चाहिए। सही आकार और फिटिंग का पेटीकोट को हैवी लुक नहीं देगा। स्लिम दिखने के लिए साड़ी के साथ आपको हाई-राइज और लाइट फिट पेटीकोट्स ट्राई करना चाहिए।
पतले दिखने के लिए साड़ी का सही फैब्रिक को चुनें
साड़ी के फैब्रिक की वजह से भी कई बार महिलाएं मोटी दिख सकती हैं। स्लिम दिखने के लिए भारी, स्टिफ और थिक फैब्रिक के बजाय हल्के और फॉलोइंग फैब्रिक का चुनाव करें। शिफॉन और जॉर्जेट जैसी हल्की फैब्रिक वाली साड़ियां स्लिम लुक देती हैं।
पतली दिखने के लिए ऐसे बांधे साड़ी
कभी भी साड़ी को ढीला और नीचे से लटकाकर न पहनें। ऐसा करने से पेट की चर्बी ज्यादा दिखेगी। साड़ी को कमर पर बांधें और प्लीट्स को अच्छे से सेट करें। पल्लू को ढीला छोड़ने से वह पेट और कमर को कवर कर सकता है
शेपवियर का इस्तेमाल करें
अगर आप रेडी टू वियर साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ शेपवियर भी पहन सकती हैं। इससे पेट की चर्बी को छुपाने में मदद मिलेगीष। यह बॉडी को अट्रैक्टिव शेप में ढालता है।
