Happy New Year 2019 Wishes Images, Status, Shayari, Quotes, Pics, HD Wallpaper, Messages, SMS: नए साल की बधाई देने के लिए फेसबुक और व्हॉट्एप का इस्तेमाल आम बात है। लेकिन इस बार व्हॉट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए न्यू ईयर के स्पेशल स्टीकर्स का इंतजाम किया है। इन स्टीकर्स के जरिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को न्यू ईयर विश कर सकते हैं। वहीं फेसबुक और ट्विटर यूजर्स के लिए यह न्यू ईयर काफी यादगार हो सकता है और आपकी न्यू ईयर विश दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर नजर आ सकती है।

दरअसल, दुबई की एमार प्रोपटीज ने इस नए साल पर दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर लोगों की न्यू ईयर विश को प्रोजेक्टर के जरिए दिखाने का फैसला किया है। इसके लिए लोगों को ट्विटर पर @EmaarDubai और फेसबुक पर #2019MakeAWish के साथ अपने बधाई संदेश भेजने होंगे। एमार प्रोपटीज द्वारा इनमें से कुछ बेहतरी मैसेजेस चुने जाएंगे और बुर्ज खलीफा पर फ्लैश किए जाएंगे।

आप भी अपने करीबियों को फेसबुक और व्हॉट्सएप के जरिए ये बेहतरीन मैसेज के साथ नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो ये खास विशिज मैसेज, कोट्स और इमेजेज भेज सकते हैं।

Happy New Year 2019 Wishes

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनायें!

Happy New Year 2019 Images, Shayari, Messages

बीत गया जो साल, भूल जाएं,
इस नये साल को गले लगाएं,
करते हैं दुआ हम रब से सिर झुकाके…
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।
नया साल मुबारक

Happy New Year 2019 Wishes Quotes, Status, Shayari

जनवरी गयी, फरवरी गई,
गए सारे त्योहार…!
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल।

नया साल आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
नये साल की शुभकामनाएं

Happy New Year 2019 Images, Messages, Status, Quotes

Live Blog

18:09 (IST)01 Jan 2019
रंगों से भरा हो नया साल

आशा है आप सही का साथ दे, अच्छे लोगों के बीच रहें, आपका कौशल निखरता जाए और आने वाला साल आपकी तरह ही रंगों से भरा हो, नया साल मुबारक!

17:24 (IST)01 Jan 2019
सफलता, खुशियों और समृद्धि से भरा हो हर दिन

आशा है आपके लिए नए साल का हर दिन सफलता, खुशियों और समृद्धि भरा हो। नया साल मुबारक हो!

16:28 (IST)01 Jan 2019
आपके लिए शानदार हो आने वाला साल

आशा है नया साल आपके लिए अब तक का सबसे अच्छा साल हो। खुशियों से भरा नया साल मुबारक

16:04 (IST)01 Jan 2019
इस तरह मनाए खुशियां

आशा है नया साल आप पर नए मौकों की बरसात करे, हर कदम पर सफलता हो और खुशियां मनाने के कारण मिले। नया साल मुबारक हो!!

15:40 (IST)01 Jan 2019
दोस्तों को इन मैसेजों के जरिए मनाए

सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

15:16 (IST)01 Jan 2019
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2019 का…
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभकामनाएं.

14:33 (IST)01 Jan 2019
नए साल पर जिंदगी को मिले नई राह

नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!!!

13:05 (IST)01 Jan 2019
नए साल पर भेजें प्यारा सा संदेश

बीत गया जो साल भूल जाएं,
नए साल को हंसकर गले लगाएं,
करते हैं हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं।
हैप्पी न्यू ईयर 2019!

12:38 (IST)01 Jan 2019
नए साल पर होती है आतिशबाजी

दुनियाभर में बड़े ही धूमधाम से नए साल का जश्न मनाया जाता है। इस मौके पर आतिशबाजी भी होती है।

12:08 (IST)01 Jan 2019
भेजिए यह बेहतरीन शायरी

भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाएं!

11:28 (IST)01 Jan 2019
नए साल की दें शुभकामना!

इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2018 काा,
बस ऐसा ही साथ 2019 में भी बनाए रखना।
नव वर्ष की शुभकामनाएं!

11:26 (IST)01 Jan 2019
इस प्यारे से संदेश से दें नए साल की शुभकामना

स साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल!

11:04 (IST)01 Jan 2019
नए साल का शुभकामना संदेश!

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न मैं ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं!

10:35 (IST)01 Jan 2019
नए साल पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद का संदेश

"नव वर्ष के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएंl मैं कामना करता हूं कि यह नव वर्ष, हमारे परिवार, देश और पूरे विश्व में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए तथा हमें देश के विकास और प्रगति के प्रयासों में एकजुट होने के लिए प्रेरित करे।"

10:14 (IST)01 Jan 2019
Happy New Year कहने के लिए भेजें ये ग्रीटिंग्‍स

A new year is like a blank book. The pen is in your hands. It is your chance to write a beautiful story for yourself. Happy New Year.

09:55 (IST)01 Jan 2019
Happy New Year 2019 : भेजे ये पर्सनल मैसेज

HappyNewYear2019 everyone! Just want to say how grateful I am to each and everyone of you. You all are the best hands down! I hit 2018 hard and I expect to dominate 2019! Thank You!

09:33 (IST)01 Jan 2019
Happy New Year : प्रियजनों को दें नववर्ष की बधाई

On the journey to life’s Highway, keep your eyes upon the goal, focus on the doughnut, not upon the hole. wishing you a new year with lots of love, success & happiness!! Happy New Year All.....

09:09 (IST)01 Jan 2019
नए साल पर हिंदी में इस तरह दें नववर्ष की शुभकामनाएं

अंतिम प्रहर,
अंतिम दिवस,
उद्दीप्त सूर्य का रस सरस।

शीत संध्या की
शीतल पवन,
हर्षित, उन्मुक्त, उन्मत्त भुवन।

किंचित संदेह, किंचित संघर्ष,
संघर्ष-स्वेद में है
निश्छल हर्ष।
समाप्तप्राय है समय दु्र्धुर्ष,
आगंतुक है, नवधर्म नववर्ष ।

(साकेत)

08:51 (IST)01 Jan 2019
नए साल पर भेजें यह शुभकामना संदेश

नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक

08:30 (IST)01 Jan 2019
Happy New Year 2019 : भेजें कुमार विश्‍वास की यह कविता

नए कैलेंडर का हर दिन, हर पल शुभ हो!
"उम्र बाँटने वाले उस ठरकी बूढ़े ने
दिन लपेट कर भेज दिए हैं
नए कलेंडर की चादर में,
इनमे कुछ तो ऐसे होंगे
जो हम दोनों के साझे हों!
सब से पहले उन्हें छांट कर
गिन तो लूँ मैं!
तब बोलूँगा "साल मुबारक"
वरना अपना पहले जैसा
हाल मुबारक!"
शुभ 2019

08:15 (IST)01 Jan 2019
Happy New Year 2019 : प्रियजनों को भेजे यह संदेश

जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला, कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..

सुख, शान्ति, खुशी, उन्नति, यश, सौहार्द, भाईचारा, एकता एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

07:38 (IST)01 Jan 2019
दोस्‍तों को ऐसे कहें Happy New Year 2019

नववर्ष पर हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं। आशा है कि नया साल आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लाएगा और सामाजिक सद्भावना की हमारी महान एवं गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाने वाला वर्ष होगा। Happy New Year 2019

07:18 (IST)01 Jan 2019
अंग्रेजी में भेजें यह संदेश

Wishing you all an incredible Happy New Year 2019 may the new year bring happiness, health, joy, love, peace, prosperity, friendships, kindness, unity & waffles.