How to cover damp walls in bedroom: घर नया हो या पुराना सीलन कहीं भी आ सकती है। यह ऐसी परेशानी है जो न केवल घर को गंदा दिखाती है बल्कि इसकी वजह से अजीब से बदबू भी कमरों में से आने लगती है। गर्मियों में तो फिर भी ये समस्या थोड़ी कम होती है। सर्दियों में धूप कम निकलती है।
वहीं नमी ज्यादा और तापमान कम होने की वजह से यह समस्या कई बार बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अगर किराये के कमरे में रहते हैं तो बार-बार पेंट या पुट्टी भी नहीं करवा सकते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए और कमरे को सुंदर दिखाने के लिए आप कुछ स्मार्ट तरीके अपना सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में।
बड़ा वॉलपेपर / स्टिकर शीट लगाएं
सीलन की वजह से अगर आपके कमरे की दीवारें गंदी हो गई हैं तो आप उसे छुपाने के लिए बड़ा वॉलपेपर या फिर स्टिकर शीट लगा सकते हैं। ऐसा करने से बिना मेहनत के ही तुरंत दीवार साफ और अच्छी दिखने लगेगी। मार्केट से आप मार्बल, वुड, टेक्सचर, ब्रिक जैसी डिजाइन्स वाले वॉलपेपर या शीट खरीद सकते हैं।
बस इसे लगाने से पहले पुरानी दीवार पर जमी पपड़ी को हटा दें और दीवार को थोड़ा सूखने दें, वरना वॉलपेपर टिकेगा नहीं।
बड़ा फोटो फ्रेम / गैलरी वॉल बनाएं
दीवार को सुंदर दिखाने और सीलन को छुपाने के लिए आप बड़ा फोटो फ्रेम लगा सकते हैं। इसके अलावा आप वहां गैलरी वॉल भी बना सकते हैं। आप चाहें तो बड़ी पेंटिंग या 2–3 फ्रेम टांगकर पूरी सीलन वाली हिस्से को कवर कर सकते हैं। गैलरी वॉल देखने में भी सुंदर लगती है और दीवार की खराबी छुप जाती है।
दीवार के सामने लंबे प्लांट रख दें
इंडोर प्लांट जैसे Areca Palm, Snake Plant, Monstera बड़े साइज में रख सकते हैं। ऐसा करने से गंदी दीवार का काफी हिस्सा छिप जाता है। साथ ही प्लांट लगाने से आपका कमरा फ्रेश और सुंदर दिखेगा।
पतली लकड़ी की पैनलिंग (PVC Panels)
अगर आप थोड़ा पैसा खर्च कर सकते हैं तो सीलन और गंदगी का परमानेंट उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आप दीवार पर पतली लकड़ी की पैनलिंग करवा सकते हैं। यह पानी-रोधी होती हैं और सीलन वाली दीवार को कवर करने के लिए बेस्ट।
