Happy Propose Day 2018 Wishes Images: प्रपोज डे वेलेंटाइन वीक का बेहद ही खास दिन है। 8 फरवरी को दुनियाभर में यह दिन सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग सामने वाले के प्रति अपने लगाव का खुलकर इजहार करते हैं। प्रपोज डे पर प्यार का इजहार अपने स्पशेल के सामने मौजूद होकर करना ही सही माना जाता है। फिर भी अगर आप अपनी व्यस्तताओं के चलते या फिर किन्हीं दूसरी वजहों से उन तक ना पहुंच पा रहे हों तो ये इमेजेज आपका काम आसान कर सकते हैं और प्रेम के संबंधों को मजबूत कर सकता है।

आप अपने मोबाइल  फोन से या लैपटॉप से इन इमेजेज को अपने स्पेशल तक पहुंचा सकते हैं। आप चाहें तो इन बेहरतीन इमेजेज के साथ अपने दिल की बात भी लिख सकते हैं। इससे एक तरफ तो आपकी भावनाएं उन तक पहुंच जाएंगी, वहीं दूसरी तरफ ये तस्वीरें आपके संदेश को और भी खूबसूरत बना देंगे। इसलिए आप बेझिझक इन इमेजेज को अपने संदेशों के साथ उन तक भेजिए।

Happy Propose Day 2018 Wishes PHOTOS: इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स और इमेजेज से करें अपनों को प्रपोज डे विश

 

अगर आपको लगता है कि प्रपोज डे पर केवल इमेजेज भेजना ही काफी नहीं है और आप कुछ शायराना संदेश भी उन तक भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं। इन शायराना संदेशों को आप प्रपोज डे के दिन अपने चाहने वाले को भेजकर अपनी भावनाओें का इजहार कर सकते हैं।

1. जुदाई का वक्त हमें बेकरार करता है,
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं,
जरा हमारी आंखें तो पढ़ लो एक बार,
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।

2. फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।

3. तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहें यही फरियाद करते हैं,
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते हैं,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।

4. नाम क्या दूं मैं अपनी दीवानगी को,
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है,
इस रवानगी से में क्या कहूँ,
जो हर पल तुम्हें याद करने लगी है।

5. कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज propose day है कह ही डालते हैं,
हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं।
हैप्पी प्रपोज डे।