Scalp infection home remedies: बरसात के मौसम में बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। इसके अलावा स्कैल्प खुजली और डैंड्रफ की दिक्कत भी बढ़ती है। होता ये है कि नमी और गंदगी की वजह से पूरे स्कैल्प पर खुजली की समस्या होती है और फिर बाल झड़ने लगते हैं। साथ ही कुछ लोगों के स्कैल्प में जलन होती है और सुजन की समस्या (home remedies with lemon in rainy season) होने लगती है। ऐसी स्थिति में आप इस देसी उपाय को आजमा सकते हैं जो कि बेहद कारगर तरीके से काम करता है। आइए, जानते हैं क्या है ये।
स्कैल्प में खुजली के लिए नींबू के 2 उपाय-Scalp infection home remedies with lemon
दही और नींबू का उपाय-lemon with curd remedy
दही और नींबू दोनों ही स्कैल्प के लिए कारगर तरीके से काम करता है। तो आपको करना ये है कि दही लें और इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें। दोनों को मिलाकर अपने स्कैल्प पर लगाएं और 20 के लिए छोड़ दें। आपको महसूस होगा कि आपके सिर की खुजली और जलन कम होने लगी है। इससे स्कैल्प शांत हो जाता है, सिर के सूजन में कमी आती है और फिर जलन की समस्या नहीं होती। ये सब इसलिए होता है क्योंकि ये एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है जो कि स्कैल्प इंफेक्शन में कमी ला सकता है।
सरसों तेल और नींबू का उपाय-Mustard oil with curd remedy
स्कैल्प में खुजली को कम करने के लिए आप सरसों के तेल में नींबू का रस मिलाकर अपने स्कैल्प में लगा सकते हैं। ये स्कैल्प को साफ करने के साथ फंगल इंफेक्शन को कम करने में मददगार है। इसके अलावा इससे सिर की खुजली कम हो जाती है और जलन में भी कमी आती है। साथ ही ये दोनों ही एंटीबैक्टीरियल और विटामिन सी के गुणों से भरपूर हैं जो कि स्कैल्प को साफ करने के साथ त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से कम करने में मदद कर सकते हैं।
तो, अगर आपको बरसात के इस मौसम में ये दिक्कत हो तो इन 2 उपायों को जरूर अपनाएं। ये देसी उपाय सच में बेहद कारगर तरीके से काम करते हैं।