आपको निकलने की जल्दी हो और कोई आकर अपनी कहानियां सुनाने लगे तो ऐसी सिचुएशन आपको कई बार मुश्किल में डाल देती हैं। क्योंकि आप इग्नोर भी नहीं कर सकते और सुनना भी नहीं चाहते। ऐसे में बिना दूसरे को हर्ट किए बाहर निकल आना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है। अगर आप अकसर तरह की समस्या से दो-चार होते हैं तो ये टिप्स आपके लिए हैं। जी हां ये हैं कुछ आसान तरीके जिनकी मदद से आप बिना किसी को इग्नोर किए आसानी से टॉपिक खत्म कर आगे निकल सकते हैं।

1- आई कॉन्टैक्ट: जब आप किसी की बात पूरे ध्यान से सुनते हैं तो उसकी आंखों में देखकर बात करते हैं। लेकिन जब आप किसी की बात जल्द खत्म करवाना चाहते हैं तो कम से कम आई कॉन्टैक्ट बनाएं। ताकि सामने वाले को एक हिंट मिल जाए कि आपको जल्दी है और ये बात बाद में भी हो सकती है।

2- स्माइल: बातचीत जल्दी खत्म करनी है तो स्माइल करते रहें। ताकि आपको भी बोलने का मौका मिले और आप अपनी बात कहते हुए आराम से निकल सकें।

 

स्माइल से भी से सकते हैं इशारा
स्माइल से भी से सकते हैं इशारा

3- गर्दन हिलाकर हां करते रहें: आमतौर पर ऐसा तब किया जाता है जब आप किसी की बात से सहमत होते हैं। लेकिन जब बात खत्म करनी हो तो जल्दी-जल्दी गर्दन हिलाते हुए आप बातचीत खत्म कर सकते हैं।

 

कोई इसे चुप कराओ
कोई इसे चुप कराओ

 

4- Hmm.. और अच्छा: बातचीत के वक्त बार-बार अच्छा और hmm.. कहें इससे भी एक हिंट मिल जाती है कि सुनने वाला जल्दी में है या वो सुनने में इंटरेस्टेड ही नहीं है।

ज्यादा सुनना पड़ जाता है भारी
ज्यादा सुनना पड़ जाता है भारी

 

5- स्टॉप रिस्पॉन्डिंग: अगर आपके किसी भी इशारे का बोलने वाले पर असर ना पड़े तो उसकी बातों पर रिस्पॉन्ड करना बंद कर दें। अब तो वो समझ ही जाएगा कि आखिर आप चाहते क्या हैं।

 

स्टॉप रिस्पॉन्डिंग
स्टॉप रिस्पॉन्डिंग

 

6- बॉडी पॉश्चर बदल कर इशारा दें: जब बातचीत में इंटरेस्ट ना हो तो सीट पर आराम से बैठ जाएं। क्योंकि जब हम इंटरेस्टेड होते हैं तो आगे को झुककर ध्यान देकर सुनते हैं। लेकिन जब इंटरेस्ट ना हो तो बॉडी पॉश्चर से इशारा दें।