Suit Neck Designs: रक्षाबंधन आने वाला है, इससे पहले 15 अगस्त होगा और फिर कई सारे तीज त्योहार आएंगे। ऐसे में आप अगर इन त्योहारों में पहनने के लिए कुछ खूबसूरत सूट डिजाइन्स खोज रही हैं तो आपके ये पसंद आ सकती हैं। दरअसल, हमेशा लंबे बाजू वाले और गोल गला वाले सूट पहनाना बिलकुल कॉमन हो सकता है। इसके अलावा ये उतने ग्लैमरस लुक नहीं दे पाते। ऐसी स्थिति में आप ये लेटेस्ट सूट नेक डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए एक बार जरूर ट्राई करें ये Suit Neck Designs
डीप नेक स्लीवलेस सूट-Deep neck strapless suit
डीप नेक यानी गला जिसमें थोड़ा गहरा हो आपको कुछ ऐसे डिजाइन में आप सूट सिलवा सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत लगती है। इसमें आप ऑर्गेंजा या कॉटन में इस डिजाइन के सूट को सिलवा सकती हैं।
स्क्वायर शेप स्ट्रेप नेक-Square view bars
स्क्वायर शेप स्ट्रेप नेक में आप स्क्वायर के डिजाइन में बहुत पतली सी स्ट्रेप्स के साथ ये नेक डिजाइन बनवा सकती हैं। ये काफी बोल्ड और ग्लैमरस लुक देती है।
वी नेक स्लीवलेस सूट-V neck sleeveless suit
वी शेप नेक में आप इस स्लीवलेस सूट को बनवा सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत नजर आती है। इसमें आप अलग-अलग डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं। लेकिन, ये वाली सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती है।
ब्रालेट नेक स्लीवलेस सूट-Bralette neck sleeveless suit
ब्रालेट नेक में आप स्लीवलेस सूट बनाकर पहन सकती हैं। ये बेहद खूबसूरत नजर आने के साथ आपको एक बोल्ड और ग्लैमरस लुक दे सकती है। इसके साथ आप लंबे-लंबे इयररिंग्स पहन सकती हैं।
ट्विस्टेड नेकलाइन-Twisted Neckline
ट्विस्टेड नेकलाइन डिजाइन में आपको एक क्रास डिजाइन में नेक शेप बनवानी है। इसमें आपके बाजू पूरी तरह से खुले हुए रहते हैं और खूबसूरत नजर आते हैं। इसमें आप अपने बालों को खुला हुआ रख सकती हैं।
हॉल्टर नेक डिजाइन-Halter neck blouse
हॉल्टर नेक डिजाइन आपके नेक को कवर करती हुई बेहद खूबसूरत लगती है। इसमें आप अपने बालों को खुला रखें और एक खूबसूरत इयररिंग्स पहन लें। तो आप इन डिजाइन्स की फोटो निकाल लें और फिर अपने डिजाइनर को बताएं या दर्जी को बताकर इसे सिलवा लें। तो इस बार त्योहारों में आप इन खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं।