Sawan Special Recipe 2025: सावन के पावन महीने की शुरुआत हो गई है। इस पूरे महीने में शिवभक्त भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे में कल, यानी 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। सावन के पहले सोमवार के दिन भक्त शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। वहीं, कई भक्त व्रत भी रखते हैं।

कई बार व्रत के दौरान शरीर में एनर्जी की कमी हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी शिवभक्त हैं और सावन के पहले सोमवार पर व्रत रखने वाले हैं, तो पूरे दिन एनर्जेटिक रहने के लिए पूजा करने के बाद फलाहारी शकरकंदी चाट खा सकते हैं।

फलाहारी शकरकंदी चाट बनाने की सामग्री

5 शकरकंदी
आधा अनानास
1 कीवी
2 सेब
सेंधा नमक
एक चम्मच शहद
3 चम्मच दही
अनार के दाने

सावन के सोमवार को आप भी रखेंगे व्रत? जरूर ट्राई करें ये 7 रेसिपी, बॉडी में नहीं होगी कमजोरी

फलाहारी शकरकंदी चाट कैसे बनाएं?

फलाहारी शकरकंदी चाट बनाने के लिए सबसे पहले शकरकंदी को उबाल लें। इसके बाद इसे मध्यम आकार में काट लें। अब एक बाउल में कटे हुए अनानास, सेब, कीवी और शकरकंदी डालें। इसके ऊपर फेंटा हुआ दही और शहद डालें। स्वादानुसार सेंधा नमक भी मिला लें। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें। अंत में ऊपर से अनार के दाने डालें। इस तरह आप स्वादिष्ट और पौष्टिक फलाहारी शकरकंदी चाट आसानी से तैयार कर सकते हैं।

Sawan 2025 Rangoli Design: सावन के पहले सोमवार पर बनाएं स्पेशल शिव रंगोली, यहां देखें टॉप डिजाइन