Hariyali teej 2024 hairstyle: सावन के महीने में हरी साड़ी और हरी चूड़ियां पहनने के अलावा आप अपने हेयर स्टाइल पर भी काम कर सकती हैं। चूंकि ये महीना प्रकृति से जुड़ा हुआ है तो इस महीने में आप अपने बालों को भी नेचुरल फूल और पत्तियों से सजा सकते हैं। इसके अलावा भी बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप कई टिप्स की मदद ले सकते हैं। आइए जानते हैं ,सावन के महीने में आप अपने बालों को कौन सा नया लुक दे सकती हैं।
असली फूल से अपने बालों को कैसे स्टाइल करें-Hariyali teej 2024 hairstyle with flowers
गेंदे के फूलों वाली चोटी हेयरस्टाइल
फूलों वाली चोटी सावन में आपके एथनिक लुक को और खूबसूरत (Choti Hairstyle with flowers) बना सकती है। इसके लिए आपको करना ये है पहले अपने बालों में एक खूबसूरत सी चोटी बनाएं और फिर इस पर गेंदे के फूलों की माला लपेटते हुए पिन करें। ऐसे ही करें कि आपकी चोटी माला से लिपटी हुई नजर आए।
गुलाब वाली चोटी
इसमें आपको करना ये है कि पहल अपनी चोटी बनानी है और फिर इसके हर एक चोटी के बीच में एक-एक गुलाब का फूल लगाते हुए पिन करें। ऐसा करना चोटी की खूबसूरती बढ़ाने के साथ इस पूरे लुक को और खूबसूरत बना देती है।
गजरा वाली चोटी
आप बालों में दोनों तरफ से पतली चोटियां बनाएं और फिर दोनों को मिलाकर एक बड़ी चोटी बनाएं। फिर इस चोटी पर गजरा लपेट दें और छोटी-छोटी चोटियों को मोहरा के सफेद फूलों से सजा दें। इस तरह से पूरी चोटी एक सुंदर अंदाज में सजा लें।
मोगरा वाली सुंदर चोटी
इसमें आपको करना ये है कि मोगरा के फूलों को सुई-धागे की मदद से चोटी पर लगाते हुए चक करते जाना है। इसके बाद कान के पास एक गुलाब का फूल लगा लें। ये आपके पूरे लुक को एक रेट्रो स्टाइल देते हुए खूबसूरत बना देगी। तो आप अपने बालों के लिए इस खूबसूरत हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।