Sawan special mehndi design: सावन का महीना सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस महीने हर सुहागिन महिला 16 श्रृंगार करने की कोशिश करती है। सजना-संवरना और अपने पियाजी से तारीफ पाना उन्हें बेहद पसंद आता है। यूं तो मेहंदी लगाना अक्सर सभी लड़कियों और महिलाओं को पसंद होता है लेकिन सावन जैसा खास मौका हो तो बात ही कुछ और है।

यहां हम आपके लिए हाथ-पांव पर लगाने के लिए ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन्स के ऐसे सुंदर आइडिया लेकर आए हैं, जिन्हें रचाने से आपके हाथ-पैर बिल्कुल अप्सरा जैसे नजर आएंगे। इतना ही नहीं इन मेहंदी डिजाइन को लगाने के बाद आपको बहुत ज्यादा ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इनकी डिजाइन ही ऐसी है। इसके साथ ही इन्हें आप घर में बहुत आसानी से लगा सकती हैं। सावन और हरियाली तीज के लिए आप यहां से फोटो सेव करना न भूलें।

back mehndi design

बैक हैन्ड मेहंदी डिजाइन (back mehndi design)

सावन में आप बैक हैंड मेहंदी डिजाइन खोज रही हैं तो ज्वेलरी डिजाइन में झूमर वाली डिजाइन बनाएं। ये देखने में रॉयल लुक देंगी।

suhagin mahilaon ke hath or pero ke liye mehndi design

ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन (hand and feet mehndi design)

सुहागिन महिलाएं सावन में हाथ-पांव पर इस तरह की ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन रचाएं। हाथ और पैरों पर लगाने के लिए ये डिजाइन्स परफेक्ट हैं।

sawan mehndi design simple

मिनिमल ज्वेलरी डिजाइन (simple mehndi)

ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन्स में आप मिनिमल लुक में इस तरह की डॉट वाली डिजाइन्स बनाएं। इन्हें बनाना भी बेहद आसान हैं और दिखने में भी ये बहुत प्यारे हैं। इन्हें कुंवारी लड़कियां भी सावन में लगा सकती हैं।

mehndi design hand

स्क्यवायर ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन (mehndi design for sawan)

सावन में सुहागिन महिलाएं सावन में स्क्यवायर ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में बेहद यूनिक लगेंगे।