Sawan special 2025 Nail art Designs: सावन का महीना महिलाओं के लिए काफी खास होता है। दरअसल, सावन में सोमवार के अलावा कई तरह के त्योहार आते हैं, जिसमें हरियाली तीज भी शामिल है। इस खास अवसर पर महिलाएं पारंपरिक परिधानों, मेहंदी और खूबसूरत सजावट से खुद को संवारती हैं।
ऐसे में वे अपने नाखूनों पर भी कई तरह की नेल आर्ट लगाती हैं, जो उनके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। आप इस खास मौके पर कुछ नया ट्राई कर सकती हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ट्रेंडिंग नेल आर्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिससे आप अपने हाथों को मॉडर्न टच दे सकती हैं।




