Sawan 2025, Shiv Bhajan Lyrics, Savan Special Bhajan: भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन का पहला सोमवार आज भक्ति, उल्लास, उत्साह, श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। शिवालयों में सुबह से शिवभक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। कोई जलाभिषेक तो कोई दर्शन मात्र के लिए ललायित नजर आ रहा है। शिवभक्तों के लिए यह दिन किसी बड़े उत्सव से कम नहीं हैं।
कोई कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहा है तो कोई रुद्राभिषेक करा रहा है। हर तरफ शिव भक्ति की बयार बह रही है। ऐसे शुभ और भक्तिमय दिन पर आप भगवान शिव के कुछ ऐसे भजन सुन सकते हैं जो आपके दिन को भक्ति की उमंग से भर देंगे। इतना ही नहीं यहां हम आपके लिए सावन सोमवार स्पेशल भगवान शिव के टॉप 5 लोकप्रिय भजन लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी फोटो के साथ शेयर कर सकते हैं।
भजन- 1
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
हर-हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
हर-हर भोले नमः शिवाय….
रामेश्वराय, शिव, रामेश्वराय,
हर-हर भोले नमः शिवाय,
रामेश्वराय, शिव, रामेश्वराय,
हर-हर भोले नमः शिवाय….
भजन- 2
शिव कैलाशो के वासी,
धौली धारों के राजा,
शंकर संकट हरना,
शंकर संकट हरना।।
तेरे कैलाशों का अंत ना पाया,
तेरे कैलाशों का अंत ना पाया,
अंत बेअंत तेरी माया,
भजन- 3
शिव है शक्ति, शिव है भक्ति
शिव ही मुक्तिधाम
शिव है ब्रह्मा, शिव है विष्णु
शिव ही है मेरे राम
ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम
ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम
जिस दिन ज़ुबां पे मेरी…
जिस दिन ज़ुबां पे मेरी आए ना शिव का नाम
भजन- 4
शंकर तेरी जटा में बहती है गंगधारा ।
काली घटा के अंदर जिम दामिनी उजारा ॥
गल मुंडमाल राजे शशि भाल में बिराजे ।
डमरू निनाद बाजे कर में त्रिशूल भारा ॥
दृग तीन तेज राशी कटिबंध नागफासी ।
गिरिजा है संग दासी सब विश्व के अधारा ॥
भजन- 5
भोले तेरी कृपा से युग आते युग जाते है,
युगो युगों से ब्रम्हा विष्णु हे शिव तेरे गुण गाते है,
भोले तेरी कृपा से युग आते…..
शिव नाम प्यारा मेरा शिव नाम प्यारा,
सबसे है न्यारा मेरा मेरा शिव नाम प्यारा….