Sawan 2025 Mehndi Design: हिंदू धर्म में सावन के पावन महीने का विशेष महत्व होता है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस दौरान शिव भक्त उपवास रखते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। वहीं, इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। इसी श्रृंगार का अहम हिस्सा हाथों पर मेहंदी लगाना भी है।

अगर आप भी इस मौके के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए टॉप 10 सिंपल और ट्रेंडी शिव मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने घर पर ही आसानी से लगा सकती हैं।

फोटोः Pinterest

आप अपने हाथों में शिव-पार्वती के डिजाइन में मेहंदी लगा सकती हैं। यह मेहंदी डिजाइन देखने में काफी बेहतरीन लग रही है। एक तस्वीर में भगवान शिव और माता पार्वती दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में भगवान शिव-माता पार्वती को झूले पर दिखाया गया है।

फोटोः Pinterest

आप इस मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकती हैं। एक तस्वीर में डमरू और त्रिशुल की डिजाइन है। वहीं, दूसरी तस्वीर में भगवान शिव त्रिशुल के साथ दिख रहे हैं।

फोटोः Pinterest

कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना?

फोटोः Pinterest

सावन में आप अपने हाथों पर इस मेहंदी डिजाइन को भी रचा सकती हैं। बाईं ओर की मेहंदी डिजाइन में माता पार्वती और भगवान शिव झूले पर बैठे हुए हैं। वहीं, दाहिनी ओर माता भी माता पार्वती-भगवान शिव दिख रहे हैं। साथ ही साथ गणेश जी की भी तस्वीर बनाई गई है।

फोटोः Pinterest