Dhoti Skirt Set with Shrug: शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने को है। ऐसे में महिलाओं की शॉपिंग कई दिन पहले ही शुरू हो जाती है। पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए हमेशा उनकी तलाश होती है ऐसे आउटफिट्स की जो दिखने में बेहद खूबसूरत हो। वहीं महिलाएं कई बार पैसों की बचत करने की भी सोचती हैं। ऐसे में अगर आप आउटफिट के लिए हजारों रुपए खर्च किए बिना ही एक ऐसी ड्रेस तैयार करना चाहती हैं जिसमें आप बला की खूबसूरत लगें तो उसके लिए यहां हम बेहतरीन आइडिया लेकर आए हैं। महिलाओं को ब्लैक आउटफिट बहुत पसंद आते हैं। ऐसे में आप ब्लैक कलर के साटन और नेट का कपड़ा सस्ते में खरीद कर धोती स्कर्ट सेट तैयार करवा सकती हैं।

इन दिनों इंडो वेस्टर्न फैशन में Dhoti Skirt Set हॉट ट्रेंड बने हुए हैं। इसमें न केवल आपको साड़ी की ग्रेस मिलती है बल्कि लहंगे जैसी खूबसूरती के साथ-साथ पूरा कंफर्ट भी मिलता है। पार्टी और रिसेप्शन के लिए तो यह परफेक्ट रहेगा। मार्केट में जहां Dhoti Skirt Set 5 से 7 हजार की शुरुआती कीमत से मिलते हैं। वहीं अगर आप इसे खुद तैयार करवाती हैं तो इसका दाम आपको काफी पड़ेगा। इन्हें टेलर भैया से तैयार करवाते समय आप कुछ बातों का ख्याल रखें। इससे न केवल आप इस तरह के आउटफिट में बेहद स्लिम लगेंगी बल्कि आपकी हाइट भी ज्यादा लगेगी।

लुक को रिच बनाने के लिए इन 3 चीजों का रखें ख्याल

धोती स्कर्ट फ्रंट स्लिट या ड्रेप स्टाइल
साटन ब्लाउज/क्रॉप टॉप
नेट/ऑर्गेन्ज़ा एम्ब्रॉयडर्ड श्रग

धोती स्टाइल स्कर्ट | Dhoti Style Skirt

साड़ी जैसे ड्रेप में स्कर्ट की तरह सिला हुआ आउटफिट अगर आपको तैयार करवाना होगा। इसमें आप फ्रंट में स्लिट कट करवाएं। इससे चलने में आराम रहेगा। साथ ही यह स्टाइिलश भी लगेगा। हाई-वेस्ट को फिट रखें। फ्लोई और सॉफ्ट फॉल करवाएं। इससे आपका फिगर स्लिम दिखेगा और आप लंबी लगेंगी।

ब्लॉउज या क्रॉप इस तरह करवाएं तैयार | Satin Embroidered Blouse

धोती के साथ छोटा क्रॉप टॉप ब्लाउज तैयार करवाएं। इसे आप डीप नेक या स्वीटहार्ट नेकलाइन में रेडी करवा सकती हैं। साटन या ब्रॉकेड फैब्रिक सही रहेगा। सीक्विन वर्क भी इसके लिए अच्छा विकल्प है। सिंपल स्कर्ट के साथ ब्लाउज को हैवी रखकर आप लुक को निखार सकते हैं।